बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत प्रशिक्षण आयोजित




पन्ना 06 जनवरी 21/परियोजना-पन्ना ग्रामीण अंतर्गत सेक्टर पहाड़ीखेरा में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण में बेटियों को जन्म लेने, लैंगिक समानता, बेटे एवं बेटियों में सामाजिक तथा शैक्षणिक समानता, बेटों के समान बेटियों को पोषण प्रदान करें। उन्हें बेटों के समान आगे बढ़ने के अवसर प्रदान करने के संबंध में विस्तृत चर्चा कर जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के दौरान उपस्थित आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को एमपीआर के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही लाड़ली लक्ष्मी योजना एवं मातृवंदना योजना के आवेदन प्राप्त किये गये। जिले में वर्ष 2007 से आज दिनांक तक लाड़ली लक्ष्मी योजना अंतर्गत 49857 हितग्राहियों को लाभ दिया गया एवं प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना अंतर्गत योजना प्रारंभ से 29777 गर्भवती महिलाओं को लाभान्वित किया गया है।

प्रशिक्षण में जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग श्री ऊदल सिंह ठाकुर, परियोजना अधिकारी, एकीकृत बाल विकास परियोजना पन्ना ग्रामीण श्री अशोक विश्वकर्मा, सेक्टर पर्यवेक्षक श्रीमति सविता खरे, श्रीमति रूकसाना सिद्दकी एवं श्रीमति नीलम द्विवेदी तथा सेक्टर पहाड़ीखेरा, बृजपुर एवं पन्ना 02 की समस्त आंगनवाड़ी कार्यकर्तायें उपस्थित रहीं।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने