अयोध्या
फरवरी महीने में अयोध्या में होने वाले सरस सलिल भोजपुरी सिने अवार्ड में भोजपुरी के चर्चित चेहरों  का जमावड़ा होने जा रहा है । इसमें साल 2020 में प्रदर्शित  भोजपुरी की फिल्मों के आधार पर कलाकारों का चयन विभिन्न कैटेगरी में  जाएगा। यह अवार्ड समारोह फरवरी माह के अंतिम सप्ताह में आयोजित किया जाना है जिसमें भोजपुरी के कई चर्चित चेहरों के शिरकत किए जाने की संभावनाएं हैं। कार्यक्रम दिल्ली प्रेस की जानी-मानी पत्रिका सरस सलिल के तरफ से किया जाता है। आयोजन के दूसरे वर्ष में भोजपुरी जगत के चेहरों में देव सिंह,  शुभम तिवारी, धामा वर्मा संजय वर्मा,  विनय बिहारी, पूनम दुबे ,दिनेश लाल यादव निरहुआ, पवन सिंह, खेसारी लाल यादव, चिंटू पांडे, रवि किशन,  ऋतु सिंह, काजल राघवानि, आम्रपाली दूबे सहित नामचीन हस्तियां शिरकत करेंगी। इसकी जानकारी स्थानीय लेवल पर जिम्मेदारी संभाल रहे भोजपुरी गायक और अभिनेता विवेक पांडे ने दी है ।उन्होंने बताया कि सरस सलिल पत्रिका की तरफ से हर हर वर्ष भोजपुरी कलाकारों का सम्मान किया जाता है। जिसमें विभिन्न कैटेगरी के आधार पर कलाकारों का चयन होता है। इसमें बेस्ट एक्टर, बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट एक्ट्रेस, बेस्ट कॉमेडी एक्टर, बेस्ट कोरियोग्राफर, बेस्ट फाइटर सहित दर्जनों कैटेगरी के पुरस्कार व सम्मान प्रदान किए जाते हैं।यह पहला मौका है कि अयोध्या में बड़े लेवल पर इस कार्यक्रम का  आयोजन किया जा रहा है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने