वाराणसी के यूपी कॉलेज में मंगलवार को छात्रों और स्थानीय लोगों के बीच जमकर मारपीट और फायरिंग हुई. इसके चलते पूरे परिसर में भगदड़ मच गई. मारपीट और फायरिंग के विरोध में छात्रों का समूह मेन गेट बंद कर धरना पर बैठ गया है. धरने पर बैठे छात्रों की मांग है कि मारपीट और फायरिंग करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई हो. सूचना के बाद मौके पहुंची पुलिस ने छात्रों को कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को लक्ष्मणपुर में यूपी कालेज के छात्रों और स्थानीय नागरिकों के बीच मारपीट हो गई. दोनों पक्षों के बीच पथराव भी हुआ. छात्रों का कहना है कि कुछ स्थानीय लोग कॉलेज में आकर उनके साथ मारपीट और हवाई फायरिंग की. इस घटना के विरोध में छात्रों का समूह मेन गेट बंद कर धरना पर बैठ गया है. छात्रों की मांग है कि मारपीट और फायरिंग करने वाले अराजक तत्वों के खिलाफ पुलिस कानूनी कार्रवाई करें.
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know