भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट के लिए तैयारियों में जुटी हुई है। मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट जीतने के बाद टीम का मनोबल बढ़ा हुआ है। हालांकि सिडनी टेस्ट से पहले उसके सामने फिर से एक बड़ी चुनौती है। उमेश यादव के चोटिल होकर सीरीज से बाहर होने और रोहित शर्मा की वापसी के बाद टीम के प्लेइंग इलेवन को लेकर असमंजस की स्थिति बन गई है। टीम के लिए फिलहाल सबसे बड़ी चुनौती है तीसरे तेज गेंदबाज का चयन। उमेश यादव की गैरमौजूदगी में टीम के पास नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर और टी नटराजन का विकल्प मौजूद है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सात जनवरी से शुरू होने वाले टेस्ट मैच में फिलहाल शार्दुल ठाकुर का दावा अधिक मजबूत है, जबकि सैनी भी दावेदार माने जा रहे हैं। ठाकुर का प्रथम श्रेणी मैचों का अनुभव उनके काम आ सकता है। उन्होंने 62 मैचों में 206 विकेट चटकाए हैं जिसमें उन्होंने 12 बार पांच विकेट अपने नाम किए हैं। उधर बात करें सैनी की तो प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उनका भी प्रदर्शन शानदार रहा है लेकिन पिंक बॉल टेस्ट में वह महंगे साबित हुए थे और अभी तक ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कुछ खास नहीं कर पाए हैं।
बता दें कि भारतीय टीम तीसरे टेस्ट के लिए सिडनी पहुंच चुकी है और सभी खिलाड़ियों की कोरोना रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है।
बता दें कि भारतीय टीम तीसरे टेस्ट के लिए सिडनी पहुंच चुकी है और सभी खिलाड़ियों की कोरोना रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know