मध्यान भोजन डाइनिंग हॉल की द्वितीय किस्त भुगतान करने हेतु भाजपा नेत्री अमिता बागरी ने पंचायत मंत्री महेंद्र सिसोदिया को दिया आवेदन
पन्ना जिले की गुनौर जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत का ककरहटा, बरशोभा,करहिया, रीछोड़ा, ढोभा, बरहा कला, छपरवारा, कुलगांव, बसोरा, पाली, धरवारा टो आदि ग्राम पंचायतों में मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम मद से भोजन कक्ष एवं किचन शेड निर्माण कार्य मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत पन्ना द्वारा सुकृति प्रदान की गई थी जिसमें कक्ष एवं किचन शेड निर्माण की प्रथम किस्त की राशि क्रमश 3 लाख, 1.47500 लाख की राशि ग्राम पंचायतों के एकल खातों में स्थानांतरित की गई थी जिस के विपरीत ग्राम पंचायतों द्वारा उक्त राशि का व्यय कर निर्माण कार्य में किया जा चुका है जिसकी उपयोगिता एवं पूर्णता प्रमाण पत्र जिला पंचायत कार्यालय में लगभग 1 वर्ष पूर्व जमा कर दिए गए थे फिर भी आज दिनांक तक जिला पंचायत द्वारा उक्त निर्माण कार्यों की द्वितीय किस्त की राशि क्रम से 3लाख एवं 147500 लाख ग्राम पंचायतों को जारी नहीं की गई है इस वजह से निर्माण कार्य अधर मैं लटका हुआ है साथ ही मजदूरी एवं सामग्री का भुगतान शेष पड़ा हुआ है अतः निवेदन है कि उपरोक्त निर्माण कार्यों की द्वितीय किस्त की राशि का भुगतान शीघ्र से शीघ्र कराए जाने की महान कृपा करें
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know