जनपद में अवैध और नकली शराब के ठिकानों पर लगातार छापेमारी जारी। 
औरैया // बिगत दिनों बुलंदशहर में जहरीली शराब पीने से हुई मौत के बाद जिला प्रशासन सतर्क हो गया है जिला प्रशासन ने पुलिस टीम और आबकारी विभाग के साथ सरकारी शराब ठेकों पर सघन चेकिंग अभियान चला रही है जबकि टीम ने कच्ची शराब की अवैध ठिकानों को चिन्हित कर कार्रवाई करनी शुरू कर दी है आबकारी अधिकारी और पुलिस टीम के संयुक्त कार्रवाई में सरकारी ठेकों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया चेकिंग अभियान के बाद अधिकारियों ने सख्त हिदायत दी कि अगर किसी भी तरीके की कोई नकली शराब बेची जाती है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी जिला आबकारी अधिकारी ज्ञानेंद्र पांडे ने बताया कि पूरे जनपद में छह टीमें गठित की गई हैं वह पूरे जनपद में सघन चेकिंग अभियान चला रही हैं इसके अलावा 12 जगह को अवैध शराब बनाने के रूप में चिन्हित किया गया है उनके ऊपर भी सख्त कार्रवाई की जा रही है जबकि दुकान और अन्य जगहों को भी चिन्हित कर उनके खिलाफ भी लगातार छापेमारी की जा रही है। 

  जे. एस. यादव
हिन्दी संवाद न्यूज
      औरैया 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने