बढ़ी लागत रु0 536.13 लाख को मिली मंजूरी
लखनऊ: दिनांक 19 जनवरी, 2021
प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं के संवर्द्धन के क्रम में जनपद बांदा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कमासिन के भवन निर्माण का कार्य जारी है। इस निर्माण कार्य की लागत में एक बार फिर बढ़ोत्तरी की गई है। शासन ने इसके लिए पी.एफ.ए.डी. द्वारा मूल्यांकित लागत रुपये 536.13 लाख (पांच करोड़ छत्तीस लाख तेरह हजार रुपये मात्र) की पुनरीक्षित प्रशासकीय एवं वित्तीय मंजूरी दे दी है।
ज्ञात हो इस निर्माण कार्य के लिए मूल प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति रु0 340.87 लाख की दी गयी थी, जिसे पुनरीक्षित करके रु0 401.29 लाख की प्रथम पुनरीक्षित लागत स्वीकृत करते हुए इसके सापेक्ष कुल धनराशि रु0 401.29 लाख अवमुक्त करने की मंजूरी दे दी गयी थी।
अब शासन ने दूसरी बार पुनरीक्षित लागत को मंजूरी दी है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know