इटियाथोक - आज दिनांक 8 जनवरी 2021 को अपराहन 3:15 पर विकासखंड इटियाथोक के विभिन्न विद्यालयों में कार्यरत अध्यापकों शिक्षामित्रों एवं अनुदेशकों द्वारा स्वच्छ छवि वाले कर्तव्यनिष्ठ खंड शिक्षा अधिकारी इटियाथोक श्री ओम प्रकाश पाल के निराधार शिकायत व गलत तथ्यों के आधार पर किए गए निलंबन के विरुद्ध प्रदर्शन कर आक्रोश व्यक्त किया गया एवं तत्काल निलंबन वापस लेने की अपील की गई।
1) 9 जनवरी 2019 को कार्यालय द्वारा अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों हेतु पदस्थापन आदेश निर्गत किया गया जिसमे तीन दिवस के भीतर कार्य मुक्त होने के निर्देश दिए गए थे जबकि श्री ओम प्रकाश पाल द्वारा दिनाँक 19 जुलाई 2019 को विकास खण्ड में कार्य भार ग्रहण किया गया है, तो रिलीव ना करने के दोषी कैसे ?
2) जब एकल विद्यालयों के अध्यापकों को कार्यमुक्त न करने सम्बन्धी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गोण्डा का आदेश था जिसके अनुपालन में कोई भी अध्यापक कार्यमुक्त नही किया गया तो किसी भी अध्यापक के कार्यमुक्त न होने में खण्ड शिक्षा अधिकारी,इटियाथोक दोषी कैसे ?
3) जब आदेश निर्गमन तिथि 09 जुलाई 2019 से तीन दिवस में कार्य मुक्त होने का जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गोण्डा का आदेश था तो फिर 19 जुलाई 2019 को कार्यभार ग्रहण करने वाले खण्ड शिक्षा अधिकारी,इटियाथोक द्वारा रिश्वत की माँग क्यों और कैसे की गई ?
4) बिना किसी साक्ष्य के किसी एक अध्यापक द्वारा लगाए गए अनर्गल आरोप के आधार पर किसी कर्तव्य निष्ठ खण्ड शिक्षा अधिकारी,इटियाथोक का निलम्बन सर्वथा अनुचित एवं विभाग की छवि धूमिल करने वाला है।
हम सभी शिक्षक,शिक्षामित्र एवं अनुदेशक इस तरह खण्ड शिक्षा अधिकारी,इटियाथोक (गोण्डा) के किये गए निलम्बन से हतप्रभ, निराश एवं अचम्भित है, हम सभी अपने कर्तव्य निष्ठ,शैक्षणिक गतिविधियों में विकास खण्ड को निरन्तर अग्रसर करने वाले अपने पथ प्रदर्शक की तत्काल ससम्मान बहाली की माँग करते है।
समस्त शिक्षक/शिक्षामित्र/अनुदेशक
विकास खण्ड इटियाथोक
जनपद गोण्डा।
रिपोर्ट - सूरज कुमार शुक्ला गोंडा
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know