जलालपुर अम्बेडकर नगर ।
सहयोग फाउडेसन के तत्वावधान में रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया । राजकुमार सोनी ने कहा कि युवा वर्ग जो डरते हैं रक्त दान करने में उनमे में जोश भरने के लिए सबसे पहले मैने और सप्रिय भाई ने रक्त दान किया । मैने 8वीं बार रक्त दान किया है और आगे करता रहूंगा मैं उन सभी रक्त वीरो को सलाम करता हूँ जिन्होंने निस्वार्थ भाव से रक्त दान किया और उन सभी छोटे बड़े भाई व अन्य फाउंडेशन के लोगो ने जिन्होंने हम सभी के मनोबल बड़ाया हैं सेवा फ़ाउन्डेशन जलालपुर,हिन्द एजुके0 ट्रस्ट जलालपुर,ख़िदमत फ़ाउन्डेशन जलालपुर
,हेल्पिंग हैंडस फ़ाउन्डेशन जलालपुर
,आइडियल वेलफेयर सोसायटी जलालपुर,मीर मसूद फ़ाउन्डेशन , रजनीश सिंह , अन्शू बग्गा , आशुतोष सिंह , सज्जू , पवन गुप्ता, आदि लोग ने रक्तदान किया ।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know