सनातन मंदिर चेतना सोसाइटी की तरफ से साल 2020 का सनातन धर्म रत्न पुरस्कार विश्व हिंदू परिषद के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष स्व अशोक सिंघल को दिया गया है। यह पुरस्कार सनातन मंदिर चेतना सोसाइटी के संरक्षक पद्म विभूषण विभूषित जगदगुरु स्वामी रामभद्राचार्य ने श्रीराम कथा कार्यक्रम के दौरान मधुराम को प्रदान किया है। विहिप के अध्यक्ष दिनेश पुरस्कार की राशि एक लाख रुपए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय को श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए सौंपेंगें। सोसायटी के सचिव अजय कुमार मिश्र ने बताया कि चित्रकूट स्थित
स्वामी रामभद्राचार्य के आश्रम तुलसी सेवा पीठ से सनातन धर्म के उत्थान एवं संरक्षण को आजीवन प्रयासरत व्यक्तियों को प्रोत्साहित एवं सम्मानित करने के लिए सनातन धर्म रत्न पुरस्कार दिया जाता है। सनातन धर्म रत्न पुरस्कार के अंतर्गत एक लाख रुपये की धनराशि का चेक, चांदी का पदक एवं प्रमाण पत्र दिया गया है। इससे पहले वर्ष 2019 का पुरुस्कार जगदगुरु स्वामी रामभद्राचार्य को दिया गया था।
विदित है कि सनातन मंदिर चेतना सोसाइटी का गठन प्राचीन मंदिरों का जीर्णोद्धार एवं सनातन वैदिक धर्म तथा संस्कृति के संवर्धन, संरक्षण के लिए किया गया था। जिसके अंतर्गत सोसायटी द्वारा अभी तक 15 जर्जर एवं प्राचीन मंदिरों का जीर्णोद्धार किया गया है। इस मौके पर अनिल पांडे, विनय मिश्र, विप्लव अवस्थी, अनूप अवस्थी आदि उपस्थित रहे
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know