अम्बेडकर नगर। विश्व के सबसे बड़े छात्र सन्गठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अवध प्रान्त (उत्तर प्रदेश) के पिछले 10 जनवरी को सीतापुर में आयोजित हुए साठवें प्रान्तीय अधिवेशन में प्रदेश अध्यक्ष डॉ० सर्वेश सिंह ने जलालपुर के अतुल जलालपुरी को अयोध्या विभाग का सह संयोजक और साथ ही साथ पुनः प्रदेश कार्यकारणी सदस्य जैसी विशेष जिम्मेदारी सौंपी , सन्गठन के दृष्टिकोण से अयोध्या विभाग में तीन जिले बनाये गए है जिसमे अयोध्या महानगर , अयोध्या जिला (ग्रामीण) और अम्बेडकरनगर शामिल है , अतुल ने इस पर शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया और कहा की अपने काम के प्रति ईमानदारी और पूरी निष्ठा के साथ दायित्व पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा , विद्यार्थी परिषद के आकाश पाण्डेय , शिवम गुप्ता , मार्तण्ड सिंह , अमन श्रीवास्तव आदि कार्यकर्ताओ ने मनोनयन पर हर्ष जताया है ।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know