उतरौला (बलरामपुर) छात्र-छात्राओं में विज्ञान के प्रति रुचि जागृत एवं ज्ञान बढाने के उद्देश्य से विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग एवं किसान सेवा संस्थान बनकटी बस्ती द्वारा संचालित चलित विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन मंगलवार को दादा जोखन यादव इंटर कालेज उतरौला में किया गया।
      कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रबंधक राम दयाल यादव ने हरी झंडी दिखाकर किया।
राम दयाल यादव ने कहा कि विज्ञान का ज्ञान संपूर्ण मानव जाति के लिए महत्वपूर्ण वरदान है इस कार्यक्रम के माध्यम से छात्र छात्राओं में विज्ञान के प्रति जिज्ञासा बढ़ेगी और विकास की क्षेत्र में अग्रसर होगा। विद्यालय के प्रधानाचार्य अभिनव यादव एवं अभिनाष यादव ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए बस में लगे उपकरणों के बारे में छात्रों को विस्तार पूर्वक जानकारी दी। चलित विज्ञान बस के समन्वयक मेंहदी हसन ने बस में लगे माडल चन्द्रयान, बुलेट ट्रेन, भूकंप रोधी आर्य भट्ट का कृत्रिम उपग्रह, सेटेलाइट,भाप का इंजन, सूक्ष्मदर्शी वर्षा मापी यंत्र,गर्म हवा का गुब्बारा आदि के बारे में बच्चों को जानकारी दी।इस दौरान छात्रों से विज्ञान संबंधित प्रश्न भी किए गए।
सही उत्तर देने पर छात्रों को प्रशस्ति पत्र एवं मेडल देकर उनका उत्साह वर्धन किया गया। इस मौके पर अलखराम वर्मा समेत विद्यालय के समस्त अध्यापक गण मौजूद रहे।
असगर अली 
उतरौला 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने