*किसान कल्याण व किसानों की आय दोगुनी तहत किसान मेले का आयोजन*

*हर किसान एक गाय पाल ले तो गायों के खेत चरने की समस्या से मिले निजात -दिलीप वर्मा*
नानपारा - विकास खण्ड बलहा परिसर में बुधवार की किसान मेले, गोष्ठी और प्रर्दशनी का आयोजन किया गया। जिसमें तमाम महिला पुरूष किसानों ने शिरकत की।
कृषि, कृषि आधारित अन्य गतिविधियों और उद्योग, कुटीर उद्योग को विकसित कर किसान कल्याण तथा किसान की आय दो गुनी करने के लिए उ0प्र0 सरकार के किसान कल्याण मिशन के तहत बलहा ब्लाक के परिसर में भव्य किसान मेला, गोष्ठी एवं प्रदर्शनी का आयोजन पूर्व विधायक दिलीप वर्मा की अध्यक्षयता में सम्पन्न हुआ कार्यक्रम की मुख्य अतिथि बलहा विधायक सरोज सोनकर थी तथा विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य अरविन्द चौधरी, नामित विधायक प्रतिनिधि आलोक जिन्दल, उपनिदेशक रेशम, डा0 सागर बहादुर सिंह, जिला कृषि अधिकारी सतीश पाण्डेय, जिला पंचायत सदस्य सतीश पोरवाल थे। कार्यक्रम का संचालन पंचायत सचिव महावीर प्रसाद मण्डल ने किया। 
इस मौके पर रेशमा विकास विभाग, उन्नति परियोजना पंचायती राज विभाग, मण्डी समिति नानपारा, लघु सिचाई विभाग, विद्युत विभाग, खाद्य एवं रसद विभाग, विकास विभाग, बाल विकास विभाग, प्रधान मंत्री, फसल बीमा योजना, कृष्णा फूट वियर उद्योग, इफ्को फर्टिलाइजर, प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना, किसान कल्याण मिशन, कृषि विज्ञान केन्द्र नानपारा, कोविड हेल्पडेस्क, गन्ना विकास विभाग नानपारा, मत्सयविभाग, पशु पालन विभाग और शिवम ट्रैक्टर्स नानपारा ने अपने स्टाल लगाकर प्रदर्शिनी करके उद्योग और खेती बढ़ाने की तरकीबे बताई गयी। 
इस मौके पर मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथियों सहित मार्केटिंग इन्सपेक्टर मनोज सिंह, सप्लाई इन्सपेक्टर साहेब लाल, खण्ड विकास अधिकारी शोभा राम मिश्रा, कृषि अधिकारी हरीश मौर्या ने मौजूद किसानों को आय दुगनी करने के टिप्स देने के साथ कृषि की नई तकनीक बताई। पूर्व विधायक दिलीप वर्मा ने कहा कि अगर हर किसान एक-एक गाय अपने पास रखले तो खेत चरने से बचाने की समस्या समाप्त हो जायेगी। विधायक बलहा सरोज सोनकर ने कहा कि किसान कृषि की नई तकनीक से खेती करते और सरकार द्वारा किसानो की चल रही योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी।


बहराइच ब्यूरो रामकुमार यादव की रिपोर्ट

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने