बलरामपुर /कांग्रेस छात्र विंग एनएसयूआई के नव मनोनीत जिला अध्यक्ष राजकरन सिंह ने जिला मुख्यालय क़े कई कालेजों क़े प्रधानाचार्य और वरिष्ठ शिक्षकों व छात्रों से मिलकर एनएसयूआई क़े उद्देश्य, गतिविधियों और कार्यों क़े बारे मे बताते हुये नव वर्ष पर शुभकामनाएँ दी । 
संपर्क अभियान क़े क्रम मे सबसे पहले स्थानीय  एमएलके पीजी कालेज के प्राचार्य आरके सिंह , बलरामपुर मॉडर्न स्कूल के प्राचार्य हेमंत तिवारी , एमपीपी इंटर कॉलेज के प्राचार्य कैप्टन जे पी तिवारी , सिटी मांटेसरी स्कूल बलरामपुर के प्राचार्य के पी यादव , पंकज गुप्ता गुरुजी एवं उमेश तिवारी गुरुजी से मिलकर उन्हें नववर्ष की शुभकामनाएं दी और एनएसयूआई संगठन बलरामपुर उद्देश उपलब्धि और संगठन के सम्बन्ध बता कर गुरुजनों का आशीर्वाद प्राप्त  किया। 
इस दौरान राजकरन सिंह के साथ विकास यादव, गौरव सिंह ,  शुभम सिंह , अभिनव, अक्षय यादव  समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

आनन्द मिश्र 
बलरामपुर

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने