पलेरा// पलेरा पुलिस ने 24 घंटे के अंदर डी.जे मशीन बरामद 






आरोपी गिरफ्तार साथ ही पलेरा पुलिस ने कट्टा कारतूस लिए वारदाद की नियत से घूम रहे बाल अपराधी को किया गिरफ्तार दिनांक 9/1/ 2021 को फरियादी मुबारक खाँ अब्दुल वहीद वार्ड नंबर 12 निवासी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि डीजे कब्रिस्तान की बाउंड्री के पास जीप से डीजे वाली दो मौसपैड मशीन 2500 वाट की स्टूडियो मास्टर कंपनी जिसकी कीमत ₹48000 हजार  है अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ली गई थी मुखबिर की सूचना पर महज 24 घंटे के अंदर आरोपी विष्णु अहिरवार पिता काशीराम अहिरवार उम्र 20 साल वार्ड नंबर 14 से किया गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया साथ ही दूसरा मामला मुखबिर की सूचना पर वारदात करने की नियत से घूम रहे बाल अपराधी 17 वर्षीय पलेरा निवासी एक 315 बोर का कट्टा 315 बोर के जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया जिसे बाल न्यायालय टीकमगढ़ के लिए पेश किया जा रहा है दोनों मामलों में थाना प्रभारी अमित साहू, कमल विक्रम पाठक, आकाश रूसिया ,कामता प्रजापति, आरक्षक भास्कर मिश्रा, मनोज यादव, सतेंद्र सिंह,शुभम दीक्षित, अनूप अनुरागी, अरविंद यादव, आशुतोष तिवारी, अजय रावत, प्रवीण तिवारी ,थाना पलेरा में अहम भूमिका रही..

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने