आपदा प्रबन्धन विषयक प्रशिक्षण का शुभारम्भ
चित्र संख्या 01 से 02 तक तथा फोटो कैपशन 
बहराइच 28 जनवरी। जिला ग्राम्य विकास संस्थान, चित्तौरा-बहराइच पर ‘‘प्रथम प्रत्योत्तरदाता लेखपालों का आपदा प्रबन्धन क्षमता संवर्द्धन’’ विषयक जिला स्तरीय तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण का आयोजन 28 से 30 जनवरी तक किया जा रहा हैं। इस प्रशिक्षण मे जनपद बहराइच की समस्त छः तहसीलों के लेखपाल प्रतिभाग कर रहे है। प्रशिक्षण का शुभारम्भ अतिरिक्त मजिस्टेªट, बहराइच राम आसरे वर्मा एवं जिला प्रशिक्षण अधिकारी डाॅ. चन्द्र कुमार वर्मा द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। 
शुभारम्भ सत्र मे अतिरिक्त मजिस्टेªट द्वारा प्रतिभागियों को आपदा के प्रकार बाढ़, भूकम्प, सूखा, शीत लहर, लू एवं आपदा के पूर्व, दौरान एवं पश्चात् क्या करे क्या न करें के बारे मे विस्तृत जानकारी दी गयी। जिला प्रशिक्षण अधिकारी द्वारा प्रतिभागियों को आपदा के बारे मे विस्तार से बताया गया। राष्ट्रीय प्रशिक्षक, उ.प्र. राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण, डाॅ. मजहर रशीदी ने प्रतिभागियों को राज्य मे बाढ़ सम्बन्धी संवेदनशील क्षेत्र, बाढ़ से पूर्व, दौरान एवं पश्चात आपदा प्रबन्धन सम्बन्धित माप दण्ड, बाढ़ मे पूर्वानुमान मे नई तकनीकि का उपयोग एवं सूखा आदि के विषय पर प्रशिक्षण दिया। 
अग्निशमन अधिकारी शिव कुमार मिश्र द्वारा अग्नि आपदा प्रबन्धन के बारे मे प्रतिभागियों को जानकारी दी गयी तथा आपदा के दौरान आग लगने एवं उससे बचाव को प्रत्यक्ष रूप से डेमों करके व्यवहारिक जानकारी दी गयी। भारतीय ग्रामोत्थान सेवा विकास संस्थान के अध्यक्ष संजय अवस्थी द्वारा भूकम्प के विषय मे विस्तृत चर्चा एवं विभिन्न सहभागियों की भूमिका के बारे मे सैद्धान्तिक एवं व्यवहारिक जानकारी दी गई। प्रशिक्षण सत्र का संचालन कर रहे संस्थान के वरिष्ठ प्रशिक्षक नरेश चन्द द्वारा प्रतिभागियों को आपदा से सम्बन्धित फिल्म दिखाकर प्रशिक्षित किया गया। 

तहसील सदर से चंद्र शेखर अवस्थी की रिपोर्ट।
ःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःः
विकास खण्ड कैसरगंज में सम्पन्न हुई बाल सरंक्षण समिति की बैठक 
चित्र संख्या 03 तथा फोटो कैपशन 
बहराइच 28 जनवरी। मिशन शक्ति के अन्तर्गत जनपद के विकासखण्ड कैसरगंज मेें ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि प्रदीप कुमार यादव की अध्यक्षता में ब्लाक बाल संरक्षण समिति, बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओ एवं बाल विवाह टास्क फोर्स की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में बाल संरक्षण अधिकारी द्वारा समेकित बाल संरक्षण योजना के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी। इसके अलावा सुरक्षा से सम्बंधित विभिन्न टोल फ्री नम्बर 1090,1098,181,112, गुड टच बैड टच एंव आत्म सुरक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी भी प्रदान की गयी।सामाजिक कार्यकर्ता मो. सादिक अली द्वारा बाल अधिकार, एवं महिला कल्याण विभाग की संचालित योजनाओं कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन इत्याादि के बारे में जानकारी प्रदान की गयी। 
बैठक में खण्ड विकास अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी, खण्ड शिक्षाधिकारी, ए0डी0ओ0 पंचायत एवं अवर अभियंता लघु सिचाई विभाग सहित आमजन मौजूद रहे।
ःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःः
मेडिकल बुलेटिन
बहराइच 28 जनवरी। एल-1 सीएचसी चित्तौरा में कुल बेड की क्षमता 40 बेड है। यहां पर भर्ती मरीजों की संख्या शून्य है तथा 40 बेड खाली हंै। एल-2 एवं ंकेयर हास्पिटल की जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि महिला पाॅलीटेक्निक रिसिया मोड एल-1 हास्पिटल की क्षमता 250 बेड है। यहाॅ पर भर्ती मरीजों की संख्या शून्य है तथा 250 बेड खाली हैं। कोविड-19 एल-2 ए.एस.एम.सी. की क्षमता 113 बेड है। यहाॅ पर भर्ती मरीजों की संख्या 01 है तथा 112 बेड खाली हैं। इस प्रकार एल-1, एल-2 एवं केयर हास्पिटल की कुल क्षमता 403 बेड के सापेक्ष भर्ती मरीजों की संख्या 01 है तथा 402 बेड खाली हैं। जबकि लखनऊ में 21 तथा होम आईसोलेशन में कुल 15 मरीज हैं।
सैम्पल जाॅच का विवरण देते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि कुल भेजे गये सैम्पल 304001 कुल प्राप्त रिपोर्ट 303211 आज तक कुल पाजिटिव रिपोर्ट की संख्या 4124 आज तक कुल निगेटिव रिपोर्ट की संख्या 299087 आज लिये गये सैम्पल की संख्या 1687 आज प्राप्त नये पाॅजिटिव रिपोर्ट की संख्या 01 आज प्राप्त कुल निगेटिव रिर्पोट की संख्या 1690 आज तक कुल अप्राप्त रिपोर्ट की संख्या 790 है।
मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि आर.टी.पी.सी.आर. कुल भेजे गये सैम्पल 136323 कुल प्राप्त रिपोर्ट 135533 आज तक कुल पाजिटिव रिपोर्ट की संख्या 2109 आज तक कुल निगेटिव रिपोर्ट की संख्या 133424 आज लिये गये सैम्पल की संख्या 834 आज प्राप्त नये पाॅजिटिव रिपोर्ट की संख्या शून्य आज प्राप्त कुल निगेटिव रिर्पोट की संख्या 838 आज तक कुल अप्राप्त रिपोर्ट की संख्या 790 है। इसी प्रकार ट्रू-नाट द्वारा कुल भेजे गये सैम्पल 6868 कुल प्राप्त रिपोर्ट 6868 आज तक कुल पाजिटिव रिपोर्ट की संख्या 470 आज तक कुल निगेटिव रिपोर्ट की संख्या 6398 आज लिये गये सैम्पल की संख्या 08 आज प्राप्त नये पाॅजिटिव रिपोर्ट की संख्या शून्य, आज प्राप्त कुल निगेटिव रिपोर्ट की संख्या 08 आज तक कुल अप्राप्त रिपोर्ट की संख्या शून्य है। जबकि एंटीजन द्वारा कुल भेजे गये सैम्पल 160810 कुल प्राप्त रिपोर्ट 160810 आज तक कुल पाजिटिव रिपोर्ट की संख्या 1545 आज तक कुल निगेटिव रिपोर्ट की संख्या 159265 आज लिये गये सैम्पल की संख्या 845 आज प्राप्त नये पाॅजिटिव रिपोर्ट की संख्या 01, आज प्राप्त कुल निगेटिव रिपोर्ट की संख्या 844 आज तक कुल अप्राप्त रिपोर्ट की संख्या शून्य है। अन्य राज्य, जनपद से आये हुए यात्रियों के सेम्पुलों की संख्या 79 है। बाहर से आये हुए व्यक्तियों में पाजिटिव व्यक्तियों की संख्या शून्य है।
ट्रीटमेन्ट का विवरण देते हुए सी.एम.ओ. ने बताया कि कुल पाजिटिव केस प्रारम्भ से 4124 कुल ठीक हुए केस 1550, आज डिस्चार्ज व्यक्ति 02, कुल मृतक संख्या 75, होम आईसोलेशन ओवर 2462 तथा कुल ऐक्टिव केस की संख्या 37 है।
सी.एम.ओ. ने बताया कि एक्टिव कन्टेनमेन्ट जोन की संख्या 19 है जिसमें तहसील कैसरगंज में 03, महसी में 01, नानपारा में 03, मिहींपुरवा (मोतीपुर) में 01, पयागपुर 03 तथा तहसील सदर 08 हैं। सी.एम.ओ. ने बताया कि आज घोषित कन्टेनमेन्ट जोन शून्य है जिसमें तहसील कैसरगंज में शून्य, महसी में शून्य, नानपारा में शून्य, मिहींपुरवा (मोतीपुर) में शून्य, पयागपुर में शून्य, सदर बहराइच में शून्य है। सीएमओ ने यह भी बताया कि उनके कार्यालय में 24 घण्टे चिकित्सकों की टीम सहित जनमानस की सहायता हेतु कन्ट्रोल रूम संचालित है। जिसका दूरभाष नम्बर 05252-232417 तथा मो.न. 9369842855 व 8881324365 है।
सी.एम.ओ. ने यह भी बताया कि कोविड-19 जांच हेतु पूर्वान्ह 10ः00 बजे से अपरान्ह 04ः00 बजे तक जिला चिकित्सालय बहराइच, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक/यूनानी चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मोतीपुर, नानपारा, रिसिया, चर्दा, चित्तौरा, पयागपुर, विशेश्वरगंज, हुजूरपुर, जरवल, कैसरगंज, फखरपुर, शिवपुर, तेजवापुर व महसी में स्टेटिक बूथ बनाया गया है।  
       :ःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःः

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने