NCR News:आम आदमी पार्टी निगम की सत्ताधारी भाजपा पर लगातार हमला कर रही है। भारद्वाज ने कहा कि भाजपा नेताओं ने हजारों करोड़ रुपए का घोटाला कर दिल्ली को बर्बाद कर दिया है। सौरभ भारद्वाज ने कहा कि भाजपा एमसीडी को चलाने में पूरी तरह से फेल हो चुकी है। इसलिए भाजपा तत्काल एमसीडी को बर्खास्त करे और दोबारा चुनाव कराएं।दिल्ली सरकार से पूरा पैसा लेने, प्रॉपर्टी टैक्स बढ़ाने और कई नए टैक्स लगाने के बावजूद एमसीडी कर्मचारियों को सैलरी नहीं दे पा रही है, जिसके परिणाम स्वरूप कर्मचारी हड़ताल पर चले गए हैं। भारद्वाज ने कहा कि एमसीडी चुनाव-2017 के दौरान भाजपा के तत्कालीन दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष व सांसद मनोज तिवारी ने दिल्ली वालों से पैसे की कमी नहीं होने देने और केंद्र से पैसा लेकर एमसीडी चलाने का वादा किया था।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know