NCR News: सरकार द्वारा अनुसूचित जाति के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं। नूंह जिले में लोग अज्ञानता के कारण इन योजनाओं से वंचित हैं। उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने बताया कि ऐसे व्यक्तियों के लिए डॉ. बीआर अंबेडकर आवास नवीनीकरण योजना चलाई जा रही है, जिसके लिए आवेदन पत्र भरे जा रहे हैं। सरकार द्वारा अनुसूचित जाति एवं विमुक्त जाति और टपरीवास जाति के गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले व्यक्तियों के कल्याण के लिए डॉ. बीआर अंबेडकर आवास नवीनीकरण योजना चलाई जा रही है। जिसके तहत ऐसे व्यक्तियों को रिहायशी मकान की मरम्मत के लिए 50 हजार रुपये का अनुदान दिया जाता है, बशर्तें उनका रिहायशी मकान दस वर्ष पुराना हो और मरम्मत योग्य हो। उपायुक्त ने बताया कि इस योजना का लाभ उठाने के लिए सरकार द्वारा कुछ दस्तावेज निर्धारित किए गए हैं। इन दस्तावेजों में ग्रामीण क्षेत्र में यदि मकान लाल डोरे में है तो जमीन का मालिकाना हक संबंधित ग्राम सचिव द्वारा तसदीक होना चाहिए और बिजली व पानी का बिल, शहरी क्षेत्र में मकान की रजिस्ट्री प्रार्थी के नाम होनी चाहिए और जाति प्रमाण पत्र, बैंक खाता संख्या, आधार कार्ड, राशन कार्ड एवं पेन कार्ड शामिल है। उन्होंने पात्र व्यक्तियों से इस योजना का भरपूर लाभ उठाने का आह्वान किया है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know