अंबेडकरनगर। पवित्र गोविंद साहब मेले में दो बच्चों के साथ जा रहे बाइक सवार दंपती को तेज रफ्तार जीप ने सोमवार को बसखारी थाना क्षेत्र के कजदहां गांव के पास रौंद दिया, जिससे दंपती की मौत हो गई, जबकि दोनों बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए, वहीं, घायल बच्चों को जिला अस्पताल आजमगढ़ रेफर कर दिया गया। उधर, हादसे के बाद अनियंत्रित जीप कुछ दूर जाकर सड़क के किनारे पलट गई। भाग रहे चालक को ग्रामीणों ने घेराबंदी कर पकड़ लिया, जिसे बाद में पुलिस ने अभिरक्षा में ले लिया।
बसखारी थाना क्षेत्र के बुकिया गांव निवासी कृष्णकुमार (35) अपनी पत्नी रेखा (32) व दो बच्चों ऋषभ (9) व रितिक (8) के साथ सोमवार को अपराह्न एक ही बाइक से पवित्र गोविंद साहब मेला जा रहे थे। बताया जाता है कि जब वे थाना क्षेत्र के कजदहां गांव के पास पहुंचे, तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार जीप ने उन्हें रौंद दिया। इससे मौके पर अफरातफरी मच गई। हादसे में रेखा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कृष्णकुमार व दोनों बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। चारों लोगों को सीएचसी बसखारी ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया, जबकि गंभीर रूप से घायल कृष्णकुमार को प्राथमिक उपचार के बाद अतरौलिया रेफर कर दिया गया। हालांकि रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए। इस बीच घायल बच्चों की हालत नाजुक देख जिला अस्पताल आजमगढ़ रेफर कर दिया गया।उधर, हादसे के बाद गाड़ी लेकर चालक ने भागने का प्रयास किया, मगर दूर जाकर जीप बेकाबू होकर सड़क के किनारे पलट गई। चालक ने मौके से भागने का प्रयास किया, लेकिन तब तक ग्रामीणों ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। हालांकि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को रोकने के लिए तत्काल पहुंची पुलिस ने चालक को ग्रामीणों से छुड़ाकर अभिरक्षा में ले लिया। उधर, प्रभारी एसओ राजेंद्र शर्मा ने बताया कि वाहन व चालक को अभिरक्षा में ले लिया गया है। मामले में जरूरी कार्रवाई की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know