पूर्वोत्तर रेलवे पेंशनर्स एसोसिएशन वाराणसी मंडल के पदाधिकारियों ने रेलवे चिकित्सा व्यवस्था पर बड़ा आरोप लगाया है। पेंशनरों का आरोप है कि दूसरे अस्पतालों में रेफर होने पर जो दवाएं लिखी जाती हैं, उन्हें मंडल के रेलवे चिकित्सकों द्वारा बदल दिया जाता है। पेंशनरों ने ऐसे चिकित्सकों की जांच कराकर कार्रवाई की मांग की है। वहीं अस्पताल में व्याप्त ख़ामियों का भी मुद्दा उठाया।
लहरतारा स्थित रेलवे स्काउट कुटीर परिसर में हुई बैठक के दौरान पेंशनरों ने विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। एसोसिएशन के अध्यक्ष व पूर्व मंडल वित्त प्रबंधक एसके प्रसाद ने कहा कि केंद्र सरकार की निजीकरण संबंधी नीति के कारण पेंशनरों के हितों पर कुठाराघात तय है। ऐसी स्थिति में पेंशनरों को संगठित होना जरूरी है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know