NCR News:सैकड़ों पर्सनल लोन एप गूगल प्ले स्टोर से हटा दिए गए हैं। गूगल ने गुरुवार को यह कार्रवाई की। गूगल की ओर से बताया गया कि उसने भारत में मौजूद सैकड़ों पर्सनल लोन एप की समीक्षा की है।इस प्रक्रिया में उपभोक्ता सुरक्षा नीतियों का उल्लंघन करने वाले सभी एप तत्काल प्ले स्टोर से हटा दिए गए हैं। हजारों यूजर्स और सरकारी एजेंसियों ने इन्हें लेकर चिंता जताई थी। हालांकि कंपनी ने यह नहीं बताया कि उसने किन-किन एप को हटाया है। कंपनी ने गुरुवार को कहा, ‘गूगल के उत्पादों से जुड़े सुरक्षित अनुभव प्रदान करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। हमारी वैश्विक उत्पाद नीतियां इसी लक्ष्य को ध्यान में रखकर डिजाइन और क्रियान्वित की गई हैं। हम प्रयोगकर्ता की सुरक्षा में सुधार के लिए लगातार काम कर रहे हैं।बाकी एप के डेवलपर्स से गूगल ने कहा है कि वे यह बताएं कि किस तरीके से वे स्थानीय कानूनों और नियमनों का पालन कर रहे हैं। यदि वे ऐसा करने में विफल रहते हैं तो उनके एप भी प्ले स्टोर से हटा दिया जाएंगे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने