बलरामपुर राजमार्ग से सीएचसी को जाने वाली प्रमुख सड़क की दशा दयनीय हो गई है। लगभग पांच सौ मीटर लंबी सड़क में बेशुमार गड्ढे हैं। पेंटिंग उखड़ चुकी है। सड़क पर पड़ी गिट्टियां वाहनों के नीचे दबने के बाद उछलकर राहगीरों को चोटिल कर रही हैं।
अस्पताल जाने वाली एंबुलेंस भी गड्ढों में हिचकोले खाती है। रिक्शे या बाइक पर जाने वाले मरीजों को भी इस मार्ग से गुजरने पर काफी दुश्वारियों का सामना करना पड़ता है। नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले इस क्षेत्र में सड़क की बदहाल स्थिति को सुधारने के प्रति जिम्मेदार गंभीर नहीं हैं। स्थानीय निवासी शतेंद्र कुमार, सुनील, सुरेश गुप्त, रोहित का कहना है कि पीड़ा से कराह रहे लोगों की पीड़ा इस मार्ग पर गुजरने के साथ और बढ़ जाती है।
ईओ अवधेश वर्मा का कहना है कि सड़क की खराब स्थिति के बारे में उन्हें कोई जानकारी सभासद या स्थानीय लोगों ने नहीं दी है। निर्माण लिपिक को भेजकर जांच कराई जाएगी।
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know