✒️ *राष्ट्रीय राज्य मार्ग में रिपेरिंग का कार्य तेजी से चालू*

✒️ *15 दिन में सर्विस लेन का कार्य भी हो जायेगा पूर्ण*                                                 

✒️✒️✒️✒️✒️✒️✒️✒️✒️✒️✒️✒️✒️✒️✒️✒️✒️✒️✒️✒️✒️✒️ 

*कालपी - भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 27 उरई भोगनीपुर बारा खंड में क्षतिग्रस्त रोड के मरम्मत ई करण रिन्यूअल का कार्य बृहद स्तर पर शुरू किया गया।उक्त जानकारी ओबीएल के जनसंपर्क अधिकारी डी०एन०तिवारी ने दी।उन्होंने बताया कि सबसे पहले जोल्हूपुर मोड़ से कालपी तक ज्यादा क्षतिग्रस्त हिस्से की मिलिंग और डीबीएम बिछाने का कार्य डीबीएम लाईनिंग कार्य प्रगति पर पर है अप्रैल 30 तक आटा से लेकर बारा जोड़ तक दोनों तरफ की लेन में बीसी लाइनिंग का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा साथ ही रोड मार्किंग ,सांकेतिक चिन्ह को भी लगाने का कार्य किया जाएगा।इसी क्रम में कालपी में अधूरी पड़ी सर्विस रोड का भी रिपेयरिंग कार्य अगले 15 दिन तक कंप्लीट कर लिया जाएगा। कई जगह नालियों की टूट-फूट है जिसका भी रिपेयरिंग का कार्य तेजी से किया जा रहा है।*

✒✒✒✒✒✒✒✒✒✒✒✒✒✒✒✒✒✒✒✒✒✒

जालौन से अनिल कुमार की रिपोर्ट

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने