श्रीराम जन्मभूमि निधि समर्पण अभियान का हुआ शुभारंभ
आज 1 लाख रूपये से अधिक धनराशि वालों  मंदिर निर्माण के लिए सौंपी समर्पण राशि
 बलरामपुर । भव्य श्री राम मंदिर निर्माण हेतु श्री राम जन्मभूमि निधि समर्पण अभियान का आज से आगाज हुआ जो 27 फरवरी तक चलेगा । माधव भवन, रमनापार्क में आयोजित कार्यक्रम में अभियान के तहत आज 1 लाख रुपये से अधिक धनराशि देने वालों ने मंदिर निर्माण के लिए धनराशि समर्पित की ।भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह, सदर विधायक पल्टूराम, उतरौला विधायक राम प्रताप वर्मा, जिला महामंत्री रवि कुमार मिश्रा, संघ चालक सौम्य अग्रवाल, भाजपा नेत्री मंजू तिवारी व समाजसेवी ललिता सिंह ने श्रीराम मंदिर निधि समर्पण अभियान के तहत 1 लाख से अधिक की धनराशि समर्पित की । इस दौरान गंगा सिंह प्रचारक अवध प्रांत, जिला संघ संचालक सौम्य अग्रवाल, हनुमान गढ़ी महंत महेंद्रदास , मुख्य पक्षकार श्री राम मंदिर  राजेन्द्र सिंह ,  अभियान प्रमुख विहिप जिलाध्यक्ष सुबीर श्रीवास्तव, नीलमणि शुक्ला, जिला प्रचारक अनिल, जिला कार्यवाह किरीट मणि, जिला उपाध्यक्ष डॉ अजय सिंह 'पिंकू', आद्या सिंह, जिला महामंत्री रवि कुमार मिश्रा, वरुण सिंह, जिला मंत्री बृजेन्द्र तिवारी, भाजपा मीडिया प्रभारी डी पी सिंह, मंजू तिवारी, झूमा सिंह, ललिता तिवारी, सतीश सिंह, अभिषेक सिंह, कृष्ण गोपाल गुप्ता, सभासद राघवेंद्र कांत सिंह, अपूर्व सिंह, डॉ तुलसीस दूबे,शैलेन्द्र सिंह, संदीप उपाध्याय,महेश शुक्ला, अक्षय शुक्ला, झूमा सिंह,प्रभा शुक्ला, शिवम त्रिपाठी सहित आदि संगठनों के लोग उपस्थिति रहे  । इस दौरान अवध प्रांत प्रचारक गंगा सिंह ने अभियान की जानकारी देते हुए बताया कि राम सबके है हम सबके राम है इसलिए हम सभी को इस अभियान में लगना हैं । अभियान आज से शुरू हो रहा है जो 27 फरवरी तक चलेगा। हम सभी को घर घर जाकर सभी से समर्पण राशि लेना है । हनुमान गढ़ी महंत ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्री राम मंदिर का भूमि पूजन शिलान्यास किया हम सभी के लिए ये गौरव का क्षण है। जब प्रधानमंत्री साष्टांग दंडवत करते हैं तो समूचा देश भगवान श्रीराम के समक्ष प्रणाम करता है हम सभी के समक्ष श्रीराम मंदिर का निर्माण होने जा रहा है ये पूरे देश के लिए आंनद व गौरवान्वित होने का सुअवसर है  । कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित व भारतमाता को श्रद्धा सुमन अर्पित करके किया गया।

आनन्द मिश्र
 बलरामपुर 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने