जिगना। थाना क्षेत्र के छोटी सिंहावल गोनौरा में शनिवार दोपहर मधुमक्खियों के हमले से गांव मे अफरा तफरी मच गई। मधुमक्खियों के काटने से छह पुरुष व दो दर्जन से अधिक गाय, भैंस, बछड़ा, बैल जमीन पर गिर कर दर्द से कराहने लगे। मधुमक्खियो के हमले से लोग सहमे हुए थे। कोई भी किसी को मधुमक्यिों के हमले से बचाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था। कुछ देर बार जब मधुमक्खी वहं से आगे गई तो ग्रामीणों ने जख्मी लोगों को अस्पताल पहुंचाया। हमले में कलेक्टर दुबे उर्फ देवेन्द्र कुमार 35 वर्ष, प्रणव 16 वर्ष, उमाकांत 45 वर्ष को निजी चिकित्सक के यहां इलाज कराया। पशुपालकों की सूचना पर पशुधन प्रसार अधिकारी डा. सेन सिंह ने जनार्दन दुबे, श्यामधर दुबे, देवराज मौर्या, राम बहादुर मौर्या सहित अन्य के दो दर्जन से अधिक मवेशियों का इलाज किया। गांव में पीपल के पेड पर मधुमक्खियों मे बडा छत्ता लगा है। शनिवार को दोपहर में किसी पक्षी ने छत्ते मे चोंच मार दिया। पक्षी का पीछा कर रही मधुमक्खियों ने नागरिकों व पशुओं को भी अपना शिकार बनाया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know