मिर्जापुर। 72वें गणतंत्र दिवस पर वंदेमातरम ग्रुप की ओर से सिटी ब्लॅाक परिसर में प्रतिभावानों को सम्मानित किया। सर्वश्रेष्ठ मां पर आधारित कार्यक्रम में जिले भर से आए प्रतिभावानों ने भाग लिया।
इस दौरान 60 वर्ष से उपर की दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले अमरनाथ सिंह, अपने सर्विस के दौरान एक दिन भी सरकारी अवकाश न लेने वाले ग्राम पंचायत अधिकारी चंद्रप्रकाश सिंह, लॉकडाउन में 70 दिन तक इंसान से लेकर जानवरों तक की लगातार सेवा व उपचार करने वाले डा. रीना श्रीवास्तव, डॉ. अवनीश सिंह को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। इस दौरान गौर गांव निवासी शहीद रवि सिंह पर नाट्य रुपांतरण कर तोपों से सलामी दी गयी। वंदेमातरम ग्रूप के संगठन प्रमुख संपूर्णानंद ने कहा जिले में प्रतिभावानों के सम्मान में सभी का आगे आना चाहिए। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि पूर्व एमएलसी श्याम नारायण सिंह उर्फ विनीत सिंह ने सभी को मेडल व सम्मान पत्र से नवाजा। पूर्व जिला पंचायत सदस्य फूलमती देवी ने अतिथियों व वरिष्ठ नागरिकों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर रीना श्रीवास्तव, विनय, संतोष शेेखर, अमन, आदित्य, संजय गिरी, भारत सोनकर, जवाहर विश्वकर्मा, विनोद मौर्य, दीपक शर्मा, अर्जुन आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने