चित्रकूट पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल की अध्यक्षता में थाने में समाधान दिवस संपन्न हुआ। इस दौरान चार शिकायती पत्रों का निस्तारण मौके पर कराया है।

शनिवार को थाना राजापुर में संपन्न हुए समाधान दिवस में पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल फरियादियों की समस्याएं सुनी। जिसमें चार फरियादियों के राजस्व सम्बन्धी मामलों को तहसीलदार अजय कटियार, नायब तहसीलदार, विवेक कुमार सिंह, लेखपालों के माध्यम से मौके पर ही निस्तारित की गईं। थाना दिवस के बाद पुलिस अधीक्षक ने नवनिर्माण महिला हेल्प डेस्क का विधिवत निरीक्षण किया। महिलाओं के शिकायती प्रार्थना पत्र के

थाने का निरीक्षण करते एसपी।

रजिस्टर का अवलोकन करते हुए निर्देश दिया कि महिलाओं के मानसम्मान व सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाए। शिकायत का निस्तारण जल्द करें। प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह को निर्देश दिए कि लम्बित विवेचनाओं का निस्तारण जल्द कराए। 1860 में बने पुराने भवन के ध्वस्तीकरण के पूर्व प्रस्ताव के सम्बन्ध में जानकारी लेते हुए कहा कि यदि पूर्व के प्रस्ताव न हों तो नए सिरे से ध्वस्तीकरण कराए जाने का प्रस्ताव कर जिला मुख्यालय भेजें। इस मौके पर सहायक चकबंदी अधिकारी महेन्द्र सिंह, एसआई कन्हैयालाल पाण्डेय, ब्रजेश पाण्डेय, अजय जायसवाल, अर्पित पाण्डेय, दीपक यादव, सदर लेखपाल प्रदीप तिवारी, कपिलमुनि पाण्डेय, रामखेलावन, राम सिंह, ओंकार पाण्डेय आदि लेखपाल उपस्थित रहे

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने