जखौली में खेत मे लगे ट्यूबवेल को चोरों ने बनाया निशाना

कोंच(जालौन) थाना एट के ग्राम जखोली निबासी रामेस्वर पुत्र राम चरन ने तहरीर देते हुए बताया कि घटना दिनांक 12 जनवरी 2021 की है जब अज्ञात चोरों ने मेरे खेत लगी समरसेविल का स्टार्टर टार्च और दबा छिड़कने बाली मशीन चोरी कर ले गए रामेस्वर की तहरीर पर पुलिस ने धारा 379 में मुकद्दमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


जालौन से अनिल कुमार की रिपोर्ट



चोरों ने दीवाल में छेद कर चोरी करने का किया प्रयास

कोंच(जालौन) कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अंडा निबासी पुरुषोत्तम निरंजन पुत्र भगवान दास ने दिन शुक्रवार को कोतवाली में प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि घटना दिनांक 14 जनवरी 2021 रात्रि की है जब मेरे पुराने रिहायशी मकान की दक्षिणी दीवाल में अज्ञात चोरों ने चोरी के उद्देश्य से आर पार बड़ा छेद कर दिया और हम परिवारीजन अपने दूसरे मकान में सो रहे थे जब सुबह जाकर देखा तो घटना की जानकारी हुई जब अंदर जाकर देखा तो दीवाल में छोटा सुराग होने के कारण चोर कोई सामान नहीं ले जा सके जबकि मकान के अंदर दो केन मेंथा दो 9 बोरी लही रखी हुई थी पुरुषोत्तम निरंजन ने पुलिस से अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्यबाही की मांग की है।



अधिक दहेज की मांग को करने का आरोप लगाया ससुरालीजनों पर, मुकद्दमा दर्ज

कोंच(जालौन) थाना कैलिया के ग्राम पीपरी कला निबासिनी संतोषी उर्फ आनंद कुमारी ने तहरीर देते हुए बताया कि घटना दिनांक 18 नबम्बर 2020 की है मेरे ससुरालीजन अतुल शाक्यवार पुत्र वाला प्रसाद सहित परिवारीजन निबासी इंद्रानगर कोतवाली उरई मुझसे अतिरिक्त दहेज की मांग करते थे जब मै मांग पूरी न करने की बात कहती थी तो मेरे साथ गाली गलौच मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी देते थे संतोषी की तहरीर पर पुलिस ने धारा 498 ए 323 504 506 आई पी सी और 3/4 डी पी एक्ट में मुकद्दमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।





कैलिया में एससी एसटी एक्ट में  मुकद्दमा दर्ज

कोंच(जालौन) थाना कैलिया के मुहल्ला शिवपुरी निबासी लखन लाल पुत्र झम्मन लाल ने थाना कैलिया में तहरीर देते हुए बताया कि घटना दिनांक 13 जनवरी 2021 की है जब मुहल्ले के ही कृपाराम पुत्र वाल किशुन ने ग्राम पीपरी कलां में मेरे भाई के साथ अकारण जाति सूचक गालियां देने लगा तो मेरे भाई ने इसका बिरोध किया तो ने मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गया लखन लाल की तहरीर पर पुलिस ने धारा 323 504 506 और 3(1)द घ एस सी पब्लिक एस टी एक्ट में मुकद्दमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।





कैलिया पुलिस ने जुआडियो को दबोचा
 
कोंच(जालौन)कोंच सर्किल के थाना कैलिया क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम बेड़ा में शुक्रवार को एक स्थान पर जुए का फड़ लगे होने की मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना पर उप निरीक्षक सुनील सैनी व अशोक कुमार ने हमराही सिपाही अनुज कृष्णा व ओमप्रकाश के साथ मिलकर मौके से रामेश्वर पुत्र पातीराम, नरेश पुत्र गिरधारी, अनिल पुत्र रमेश, मोहर सिंह पुत्र छेदा पाल निवासीगण ग्राम बेड़ा को जुआ खेलते रंगे हाथों पकड़ लिया।पुलिस ने जुआरियों की जामातलाशी में 450 व मालफड़ से 1750 रुपये बरामद कर उक्त सभी जुआरियों के खिलाफ जुआ अधिनियम एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने