बर्ड फ्लू के संभावित खतरे के बाद चिकन की बिक्री पर बुरा असर पड़ा है। ठंड का मौसम शुरू होते ही अंडा व चिकन के दाम काफी ऊपर निकल गए थे। केरल,मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, गुजरात, राजस्थान में कौओं की असामयिक मृत्यु के बाद विशेषज्ञों ने इसके पीछे बर्ड फ्लू की आशंका जताई है। दहशत के कारण लोगों ने मुर्गा व अंडे का सेवन करने से किनारा कर लिया है। बिक्री घटने के बाद दुकानदारों में भी हड़कंप मचा है।
इस संबंध में पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. शोभाराम चौधरी का कहना है कि प्रवासी पक्षियों का शीतकाल के दौरान यहां भारी संख्या में आगमन होता है ।इस कारण बर्ड फ्लू फैलने की आशंका है। अनेक शहरों में चिकन व अंडे के उपयोग को प्रतिबंधित किया जा चुका है।
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know