लगभग डेढ़ करोड़ की लागत से बन रहे नए शेल्टर होम का कार्य निर्धारित तिथि तक पूरा होने की उम्मीद।
औरैया // शहर में इटावा रोड पर बन रहे नए शेल्टर होम से जरूरत वालों को काफी राहत मिलेगी कार्यदाई संस्था 1.45 करोड़ की लागत से इसका निर्माण करा रही है। सितंबर 2021 तक इसका निर्माण पूरा होने की उम्मीद है शासन की ओर से जिले में 50 बेड का शेल्टर होम बनाने की मंजूरी के बाद इसका निर्माण कार्य शुरू हो गया है शेल्टर होम के निर्माण से बाहर से आने जाने वाले लोगों को रात्रि विश्राम के लिए सहारा मिल सकेगा पालिका की ओर से इस शेल्टर होम का संचालन कराया जाएगा शासन से इसके लिए पहली किस्त 57 लाख रुपये मिली है निर्माण के लिए शासन की ओर से सितम्बर 2021 का समय दिया गया है जिस तरह से तेजी से काम चल रहा है, उसके हिसाब से निर्धारित तिथि तक काम पूरा होने की उम्मीद है शहर के बीच बनाए जा रहे इस शेल्टर होम के आसपास ही अस्पताल, सब्जी मंडी, कोतवाली, कचहरी सभी हैं इससे लोगों को सुविधा होगी दो दिन ठहर सकेंगे 50 लोगों के रात्रि विश्राम के उद्देश्य से शेल्टर होम बनाया जा रहा है इसमें कोई भी जरूरतमंद एक दो दिन ठहर सकता है बनने के बाद इसको नगर पालिका परिषद की सुपुर्दगी में दे दिया जाएगा फिलहाल 35 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है बजट समय से मिलता रहा तो निर्धारित समय में कार्य पूरा करा लिया जाएगा।
औरैया से ब्यूरो रिपोर्ट - जे एस यादव
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know