चित्रकूट संयुक्त जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मानिकपुर, शिवरामपुर, मऊ, पहाड़ी और रामनगर में कोविड टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को ड्राई रन किया। संयुक्त जिला अस्पताल पहुंचकर जिलाधिकारी शेषमणि पांडेय तथा पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने ड्राई रन की तैयारियों को लेकर निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने बताया कि कोरोना वैक्सीनेशन का ड्राई रन जिला अस्पताल सहित चयनित स्वास्थ्य केंद्रों पर हो रहा है। सारी व्यवस्थाएं दुरुस्त कर ली गई हैं। सीएमओ व उनकी टीम द्वारा कोरोना टीकाकरण की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा चुका है। जिसका पूर्वाभ्यास किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विनोद कुमार यादव ने बताया कि संयुक्त जिला अस्पताल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मानिकपुर, मऊ, रामनगर, पहाड़ी,
निरीक्षण करते डीएम-एसपी। |
शिवरामपुर सहित छह स्थानों पर ड्राई रन किया जा रहा है। प्रत्येक जगह 50-50 चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों के साथ ड्राई रन किया गया। उन्होंने बताया कि अभी वैक्सीन नहीं आई है। ड्राई रन एक प्रकार से वैक्सीन आने के बाद टीकाकरण को मूर्त रूप देने का प्रयास किया गया है। ताकि टीकाकरण के दिन किसी प्रकार की परेशानी टीकाकरण करने वाले और टीकाकरण कराने वालों को न हो। उन्होंने बताया कि जिला अस्पताल सहित सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में कोरोना टीकाकरण ड्राई रन में सबसे पहले चुनिंदा लोगों को उनकी आईडी चेक करते हुए अंदर जाने फिर उन्हें वेटिंग रूम में इंतजार करने के बाद हैंड वाशिंग करके टीकाकरण कक्ष में पहुंचने वहां टीकाकरण ट्रायल के बाद निगरानी कक्ष में कुछ समय तक इंतजार करने के बाद जाने का पूर्वाभ्यास किया गया। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ मुकेश पहाड़ी ने बताया कि ड्राई रन बिना वैक्सीन के किया गया है। सभी चयनित स्वास्थ्य इकाइयों में दो-दो सत्र सहित कल 12 सत्रों में 300 हेल्थ केयर वर्कर्स के साथ ड्राई रन किया गया। उन्होंने बताया कि ड्राई रन का उद्देश्य वैक्सीनेशन के लिए मानसिक तौर पर स्वास्थ्य कर्मियों को तैयार करना है। बताया कि पहले चरण में कुल 3056 स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण होगा। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ आरके गुप्ता, डीपीएम आरके करवरिया, डॉ अमित सिंह, यूनीसेफ के आरसी हरेंद्र पवार, डीएमसी राहुल कुलश्रेष्ठ, वीसीसीएम कुसुम श्रीवास्तव सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी मैजूद रहे।
मानिकपुर सीएचसी में मिलीं कमियां
चित्रकूट। जिलाधिकारी शेषमणि पाण्डेय व मुख्य विकास अधिकारी अमित आसेरी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मानिकपुर में की गई कोविड वैक्सीन ड्राई रन पूर्वाभ्यास की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जहां पर व्यवस्था ठीक न पाए जाने पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी तथा प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए तत्काल जो कमियां हैं उन्हें ठीक करा ले। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विनोद कुमार, उप जिलाधिकारी मानिकपुर संगम लाल सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know