अयोध्या। 

भाजपा के सांसद प्रज्ञा ठाकुर पहुंची अयोध्या। 

हनुमानगढ़ी और राम जन्मभूमि किया दर्शन पूजन। 

सरयू में किया आचमन और नौका विहार। 

अयोध्या पहुंची प्रज्ञा ठाकुर का बयान

अयोध्या आने का अवसर मिला मन बहुत आह्लादित है।

अपने संपूर्ण भोपाल लोकसभा क्षेत्र के लोगों की तरफ से मैंने सरयू प्रणाम किया है। आचमन किया है। 

प्रधानमंत्री,गृह मंत्री और रक्षा मंत्री मुख्यमंत्री के नाम का सरयू में किया है
आचमन।

अयोध्या में हुई कारसेवा में शहीद कारसेवकों के नाम का भी आचमन और तर्पण भी किया है 

प्रधानमंत्री ने रामलला के मंदिर की नींव रखी यह परम सौभाग्य है हम सभी राम मंदिर निर्माण के अवसर की प्रतीक्षा कर रहे थे।

संघ प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर समर्थन करते हुए बोली साध्वी प्रज्ञा ठाकुर।

जहां जहां पर भी बेधर्मियों ने हमारे धर्म स्थलों पर हमला किया है उनका पुनर्निर्माण हमें करना ही चाहिए।

हम पुनर्निर्माण में विश्वास रखते हैं हमारे देवी देवताओं को भव्य मंदिर में बैठाना हम सब संतानों का कर्तव्य है। 

काशी और मथुरा पर आंदोलन के लिए बोलते हुए बोली कि जो भी प्रभु करवाते चलेंगे वह हम करते चलेंगे-- प्रज्ञा ठाकुर।------------+अयोध्या ब्यूरो चीफ डा०ए०के०श्रीवास्तव

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने