आज माननीय खंड विकास अधिकारी कुठौंद का सराहनीय कार्य रहा जनता ने कार्य को बहुत सराहा गोरा से नाहीली के बीच बम्बी में कोई हत्यारा व्यक्ति मरी हुई गायों को फेक गया था जब लोगो ने देखा तो सोशल मीडिया में खबर वायरल हुई खंडविकास अधिकारी महोदय ने तुरंत रात में ही अपने बाबू राजकुमार उर्फ राजू और भगवान सिंह और नाहिली ग्रामरोजगर सेवक कौशल किशोर संत जी को मौके पर भेजा और मृत गायों को दफ़्नवाया आस पास के इकट्ठे हुए लोगो ने इस कार्य की बहुत सराहना की।
जालौन से अनिल कुमार की रिपोर्ट
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know