कोरोना महामारी के बीच आने वाले 71वें गणतंत्र दिवस की हर तरफ धूम मची है। शारीरिक दूरी बनाए रखने के साथ स्कूल, कॉलेज, सरकारी और गैर सरकारी संगठन तैयारियों पर जुटे हैं। देशभक्ति के रंग में रंगने के लिए बाजार पूरी तरह सज गया है। झंडा, टोपी, टी-शर्ट, बैंड समेत अन्य उत्पादों से बाजार गुलजार हैैं। शिक्षण संस्थानों के ज्यादातर आयोजन आनलाइन होंगे तो वहीं अन्य में कोरोना गाइडलाइन का पूरा पालन अनिवार्य है।
शहर के सिविल लाइन, कटरा, कोठापार्चा सहित कई दुकानों से छोटे-बड़े झंडे, तिरंगा स्टीकर, टोपियां, टेबल फ्लैग, पट्टियां आदि की खरीदारी की जा रही है। इस खास लम्हे को यादगार बनाने के लिए लोग आतुर हैं।
आनलाइन बाजारों में भारी छूट
युवाओं की डिमांड के मुताबिक आनलाइन बाजारों में उत्पादों की बहार है। तिरंगा कलर टी-शर्ट, स्टाइलिस्ट कैप आदि की भरमार है। देश-भक्ति तस्वीर वाली टी-शर्ट जिसमें शहीदों की तस्वीर छपी है, वह मुख्य आकर्षण का केंद्र है। उधर, युवतियां तीन कलर की चुनरी, दुपट्टे, हेयर बैंड, चूडिय़ों की खरीदी कर रही हैं। साथ ही तिरंगे के रंग की कुर्ती, लैगिंस लोअर, साड़ी आदि बाजार में दिखाई दे रही हैं।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know