दबंगो ने राशन दुकान से जबरदस्ती बोरी खीच का ले गये

By kailash pandey state hed mp

राशन दुकान से जबरदस्ती बोरी खीच का ले गये दबंग



शासकीय उचित मूल्य दुकान में सेल्समैन से की मारपीट एवं गाली गलौज कर उठा ले गए गेहूं

जिले की हरदुआ खमरिया की ताजी घटना आज दिनांक 17/01/2021 को पन्ना जिले की समिति फतेपुर अंतर्गत आने वाली शासकीय उचित मूल्य दुकान सटवा मैं सेल्समैन से मारपीट एव खाद्यान्न पर्ची फाड़ने का मामला सामने आया है प्राप्त जानकारी के अनुसार राशन वितरण हो रहा था। तभी पात्रता से अधिक राशन हीरेन्द्र सिंह एवं उसका भाई जय हिन्द सिंग निबासी सटवा आए और छ माह का रासन जबरन मागने लगे तब सेल्समैनद्वारा कहा गया कि एक माह का बितरण हो रहा है। छ माह का नहीं राशन न देने पर गाली गलौज करते हुए हीरेन्द्र सिंह व उसके भाई जयहिंद द्वारा दबंगई करते हुए उचित मूल्य दुकान से सेल्समैन धीरेन्द्र पर हमला बोलते हुए गेहूं की बोरी उठाते हुए वितरण पंजी भी फाड़ दी।ओर गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे जिसकी सूचना अधिकारीयो से की उक्त दबंगों द्वारा की गई गाली गलौज एवं जबरन राशन ले जाने का वीडियो भी बायरल हुआ सेल्समैन द्वारा अन्य सेल्समेनों को सूचना दी साथ पुलिस चौकी हरदुआ पहुँचे जिसकी रिपोर्ट पुलिस चौकी हरदुआ आकर किया जिस पर पुलिस चौकी हरदुआ मैं धारा 353,294,323,506,34आई पी सी ता.हि.अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने