आधार सेवा केंद्र और कॉमन
सर्विस सेंटर के जिला कार्यालय का हुआ शुभारंभ
आधार व csc से संबंधित होंगे सभी कार्य।
पन्ना नगर के बेनी सागर मोहल्ला स्थित पुरानी मेनका टाकीज के सामने जन जन को हो रही परेशानियों और असुविधाओ को मद्देनजर रखते हुए कॉमन सर्विस सेंटर और आधार द्वारा मिलकर आधार सेवा केंद्र का आज 30 जनवरी 2021 को शुभारंभ किया गया। इस आधार सेवा केंद्र के माध्यम से आधार कार्ड संबंधित सभी कार्य जैसे नए कार्ड बनाना बनाये तथा आधार कार्ड में सुधार, फ़ोटो अपडेट, मोबाइल अपडेट, तथा कॉमन सर्विस सेंटर के vle को होने वाली समस्याओ का निराकरण किया जाएगा।
विदित है कि कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अधीन कार्य करता है एवं ग्रामीण अंचलों में शासन के विभिन्न प्रोजेक्ट को क्रियान्वित करता है। उक्त कार्यक्रम का उद्घाटन श्री संजय नगरिया स्टेट प्रोजेक्ट मैनेजर csc भोपाल द्वारा किया गया। उक्त कार्यक्रम विकाश जैन जिला प्रबंधक कॉमन सर्विस सेंटर, , राहुल नगरिया जिला प्रबंधक, सौरभ परोहा आयुष्मान कोडिनेटर पन्ना, दीपेंद्र रघुवंशी जिला संवन्यक pmgdisha, सहित csc के अन्य vle उपस्थित रहे।
हिंदी संवाद न्यूज़ जिला ब्यूरो रजनीश नामदेव की रिपोर्ट
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know