*गणतन्त्र दिवस पर जगाई आत्मरक्षा की अलख- विजेश श्रीवास्तव*
अयोध्या॥ गणतंत्र दिवस के अवसर पर वर्सेटाइल यूथ सूतोकान कराटे फाउंडेशन इंडिया के तत्वाधान में 26 जनवरी का आयोजन रानो पाली में *नेशनल कॉर्डिनेटर अंकुर श्रीवास्तव* के संचालन में किया गया।
जहाँ *मुख्य अतिथि कायस्थ सेवा समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजेश श्रीवास्तव* ने बच्चों को शुभ आशीर्वाद देने के साथ कहा कि बच्चे अपना भविष्य पढ़ाई के साथ साथ खेलकूद में भी बना सकते हैं बस उन्हें सही मार्गदर्शन की जरूरत है। सभी लड़कियों को खास तौर पर अपनी आत्मरक्षा के लिए मार्शल आर्ट सीखना चाहिए। अँकुर श्रीवास्तव ने जिस तरह अपने जीवन को मार्शल आर्ट के लिए समर्पित किया है वह काबिले तारीफ है।
अँकुर विजय मार्शल आर्ट एकेडमी द्वारा आयोजित कार्यकम में बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं आत्मरक्षा का प्रदर्शन किया गया।
शुरूआत बच्चों की प्रभात फेरी से की गयी तत्पश्चात झंडा रोहण किया गया जिसे विनय कुमार श्रीवास्तव ने फहराया ।
एकेडमी के बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
अतिथियों में मुख्य रूप से,
सुरेंद्र कुमार वर्मा,ज्ञानेंद्र पांडे, ज्ञानेश चंद पांडे, वीरेंद्र कुमार वर्मा, शिखर श्रीवास्तव ,रतन मोहन पांडे, शुभम पांडे, धरणीधर पांडे अमित सैनी शिव श्याम सेन थे।----+++अयोध्या ब्यूरो चीफ डा०ए०के०श्रीवास्तव
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know