एसडीएम ने स्कूल, गौशाला तथा खनन का किया औचक निरीक्षण

कालपी (जालौन)
शनिवार को उपजिलाधिकारी कालपी जयेंद्र कुमार आईएएस ने महेवा विकास खंड के ग्राम
दमरास मे औचक निरीक्षण कर के निर्माणाधीन स्कूल, गौशाला तथा मिट्टी के खनन की हकीकत देखी तथा जिम्मेदारों को आवश्यक निर्देश दिये।
जिलाधिकारी डा.मन्नान अख्तर के निर्देश पर एसडीएम ने
 राजकीय हाइस्कूल दमरास के निर्माणाधीन इमारत का जायजा लिया। कार्यदायी संस्था उ.प्र. राज्य निर्माण सहकारी संघ के सहायक अभियंता आलोक सिंह के साथ निरीक्षण करके निर्माण की गुणवत्ता देखी।वर्ष 2016 से लंबित इस निर्माणकार्य को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश। 
इसी क्रम में अवैध मिट्टी खनन की शिकायत पर संबंधित लेखपाल अनीत यादव के साथ भ्रमण किया गया।उपजिलाधिकारी ने बताया कि   जो लोग मिट्टी खनन करना चाहते है वो upminesmitra की बेबसाइट पर आवेदन कर 100 घन मी तक स्वत ही परमिशन हो जाती है। संबंधित लोगो को उक्त परमिशन के बाद ही खननकरने के लिये निर्देश दिये।उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि इस का उल्लंघन करने पर खनन तथा  मिनरल एक्ट के तहत कार्यवाही की जाएगी।इसी प्रकार उपजिलाधिकारी ने गौशाला का निरीक्षण किया।गौशाला में
साफ सफाई सन्तोष जनक पाई गई तथा पानी व भूसे की व्यवस्था संतोष जनक नही है।खंड विकास अधिकारी महेवा को तत्काल व्यवस्था सही करने के निर्देश दिये।
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
जालौर से अनिल कुमार की रिपोर्ट
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने