*लोनी में भी मुरादनगर जैसी हृदयविदारक घटना का इंतजार कर रही है योगी सरकार और लोनी एसडीएम*
*"""""""""""""""""""""""""*
*भ्रष्टाचारी मनोज धामा पर शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो भ्रष्टाचारियों को संरक्षण देने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास का भारतीय किसान यूनियन घेराव करेगी*

मुरादनगर में भ्रष्टाचार के कारण हृदयविदारक घटना में  2 दर्जन से अधिक निर्दोष लोगों की हत्या से दुःखद हूँ। हत्या इसलिए कि यह हादसा भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा के कारण घटित हुआ है। 

⭕लोनी में भी पूर्व चैयरमेन *मनोज धामा द्वारा 300 करोड़ रुपये का भ्रष्टाचार पिछले कार्यकाल में किया गया जिसे जनपद की पूर्व जिलाधिकारी ऋतु माहेश्वरी ने सही पाया और जांच लोकायुक्त में चल रही है जिसे पैसे के बल पर मनोज धामा लगातार प्रभावित करने की कोशिश कर रहे है लेकिन ध्यान रहे जीत सत्य की ही होगी।*

❤️भ्रष्टाचार की तमाम सीमाओं को लांघते हुए *पूर्व चैयरमेन मनोज धामा ने अपने कार्यकाल में घटिया सामग्री और मोटा कमीशन लेकर  लोनी में शौचालय, ट्यूबवेल , नाले,आश्रय स्थलों का निर्माण करवाया था जिसकी मौजूदा स्थिति किसी मुरादनगर जैसे बड़े हादसे का इंतज़ार कर रही है।*
 
⭕पूरी *लोनी में सीवर डालने के काम में लोनी की जनता की गाढ़ी कमाई को खुलेआम मनोज धामा द्वारा लूटा गया। आज लोनी में जलभराव और सीवर धँसना अमृत योजना का बंटाधार  मनोज धामा द्वारा किया गया है, यह मैं नहीं लोकायुक्त की रिपोर्ट कहती है।*

⭕बावजूद इसके प्रदेश की ईमानदार कही जाने वाली योगी सरकार मनोज धामा के साथ-साथ भ्रष्ट अधिकारियों को भी लगातार संरक्षण दे रही है।
⭕ वरना जिस भ्रष्टाचारी चैयरमेन को जेल में होना चाहिए आज वो खुला घूमकर योगी सरकार के भ्रष्टाचार विरोधी मुहिम को मुंह चिड़ा रहा है। 
⭕ *योगी सरकार ने अगर सही समय पर लोनी के पूर्व चैयरमेन पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप सिध्द होने पर डासना जेल भेज देती तो आज मुरादनगर जैसी घटना नहीं होती क्योंकि लोनी नगर पालिका में भ्रष्टाचार पर कार्रवाई नहीं होने के कारण ही मुरादनगर नगर पालिका में भ्रष्टाचारियों के हौसलें बुलंद हुए और दर्जनों निर्दोष की मृत्युं हो गई।*

⭕ *योगी सरकार भ्रष्टाचारियों को संरक्षण देकर मुरादनगर के बाद अब लोनी में भी इस तरह की घटना घटने के इंतज़ार कर रही है लेकिन लोनी की जनता पर किसान यूनियन आंच तक नहीं आने देगी।*

⭕ *अगर योगी सरकार लोनी में 300 करोड़ लूटकर नगर पालिका द्वारा पूर्व में किये गए घटिया निर्माणों के जिम्मेदार मनोज धामा को गिरफ्तार नहीं करती है और भ्रष्टाचार से कमाई अकूत संपत्ति को कुर्क कर लोनी के विकास में नहीं लगाती है तो भारतीय किसान यूनियन (अ) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास का घेराव करेगी। प्रदेश भर में धरना-प्रदर्शन करेगी।*

⭕लोनी की राजनीति को कलंकित करने वाले वर्तमान चैयरमेन श्रीमती रंजीता धामा द्वारा _*सभासदों की खरीद-फरोख्त*_ *प्रकरण में, रिकॉर्डिंग होने के बावजूद, जांच को लटकाने वाले क्या लोनी एसडीएम भी मुरादनगर जैसी घटना का इंतज़ार कर रहे है? *क्या उनपर भी सरकार द्वारा रासुका लगने के बाद ही मामलें में रंजीता धामा पर कार्रवाई की जाएगी?*

⭕ठेकेदार की पत्नी से *वर्तमान चैयरमेन रंजीता धामा स्वंय 5 लाख मांगने की ऑडियो वायरल होने, महिला ठेकेदार से अभद्रता करने, पूर्व चैयरमेन मनोज धामा द्वारा अपने आफिस पर सभासदों को खुलेआम रिश्वत देने के प्रकरण में गिरफ्तारी की जगह पर लोनी एसडीएम जांच को लटकाकर क्यों छूट दे रहे है?*
*अगर मामलें में शीघ्र पालिका चैयरमेन रंजीता धामा की गिरफ्तारी नहीं की गई तो एसडीएम लोनी के खिलाफ भी भारतीय किसान यूनियन बड़े स्तर पर मोर्चा खोलेगी*
*पं.सचिन शर्मा*
*(प्रदेश अध्यक्ष)* 
*भारतीय किसान यूनियन (अम्बावत)*

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने