NCR News: नई दिल्ली जिले के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि 16 वर्षीय किशोरी नालंदा, बिहार से भागकर 22 दिसंबर को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंची थी। उसके पास चार हजार रुपये व कुछ कागजात थे। किशोरी ने एक युवक से पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के बारे में पूछा तो उसने बताया कि वह उसे बस से वहां ले जा सकता है। किशोरी ने इस पर सहमति जताई, लेकिन वह उसे अन्य रूट की बस में बैठाकर ताज होटल के पास स्थित सरदार पटेल मार्ग ले गया और वहां स्थित जंगल में ले जाकर बैग लूट लिया और कपड़े फाड़ दिए। बिहार निवासी पीड़िता अपने घर से भागकर दिल्ली आ गई थी। चाणक्यपुरी थाना पुलिस ने करीब दस हजार लोगों को रिकॉर्ड खंगालकर व 150 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज देखकर शुक्रवार को आरोपी को दबोच लिया। उसके कब्जे से किशोरी का सामान बरामद कर लिया है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know