अंबेडकरनगर : जाम की समस्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। इसको नियंत्रित करने में यातायात विभाग नाकाम साबित हो रहा है। कोरोना संक्रमण काल में वाहन चालक बिना शारीरिक दूरी व मास्क के सड़क पर वाहन चला रहे हैं। प्रतिदिन लगने वाले जाम से निजात दिलाने में पुलिस व यातायात के सिपाही नाकाम साबित हो रहे हैं। जिसका नजारा आए दिन जनपद मुख्यालय पर नगर के प्रमुख मार्गाें पर दिखाई दे रहा है। आए दिन सुबह ही अयोध्या मार्ग पर वाहनों के दबाव से लगता है जाम वाहन चालकों व नागरिकों को हलकान करता रहता है। बैंक ऑफ बड़ौदा के पास सड़क के किनारे तक खड़े वाहनों के चलते जाम लग गया। कभी-कभी देखते ही देखते तहसील तिराहा, रोडवेज और शहजादपुर तक वाहनों की लंबी लाइन लग जाती है। शुक्रवार को जलालपुर बाजार निवासीी  राजेश बताया कि आवश्यक कार्य से जनपद मुख्यालय पर जाना है, आधे घंटे से जाम में फंसा हूं। जबकि जाम को छुड़ाने के लिए राजकुमार यातायात आरक्षी द्वारा बड़ी मशक्कत के बाद जाम छुड़ाया जा सका। आए दिन कलेक्ट्रेट व बसखारी मार्ग को जाने वाले मोटरसाइकिल सवारों ने शहजादपुर चौक का रास्ता पकड़ा ते गलियों में भी जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है। इससे वाहन चालकों को अपने गंतव्य को जाने के लिए काफी देर तक परेशान होना पड़ता है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने