ठंडी हवाओं और गलन भरी सर्दी से लोगों की मुसीबतें बढ़ी।
औरैया // बर्फीली हवाओं और कोहरे के बीच लोग ठिठुरते दिखे दोपहर में हल्की धूप निकलने के बाद भी राहत नहीं मिली लोग अलाव का सहारा लेते दिखे। सड़कों पर सन्नाटा रहा मौसम वैज्ञानिकों ने अगले 6 दिन तक कोहरे और गलन के आसार जताए हैं 22 से 25 जनवरी तक हल्की बारिश का अनुमान है मौसम वैज्ञानिक डॉ. संदीप सिंह ने बताया कि रविवार को अधिकतम तापमान 17.2 डिग्री और न्यूनतम 5.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। मौसम में आर्द्रता अधिकतम 97 प्रतिशत और न्यूनतम 88 प्रतिशत रिकार्ड की गई दिन में हवाएं उत्तर-पूर्वी दिशा में सात से 22 किलोमीटर प्रति घंटा और रात में नौ से 12 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलीं मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि पहाड़ों पर जमा बर्फ के कारण 21 जनवरी तक इसी तरह शीत लहर चलेगी।
औरैया से ब्यूरो रिपोर्ट - जे एस यादव
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know