*3 महीने से मानदेय के लिए तरस रहे है शिक्षामित्र*

*सरकार शिक्षा मित्रों के भविष्य को सुरक्षित करें सरकार*

 *विधायक को ज्ञापन सौंपकर वादा याद दिलाएंगे शिक्षामित्र*

बहराइच ।  मामूली मानदेय पर बेसिक शिक्षा की सेवा करने वाले शिक्षामित्रों को 3 माह से मानदेय नहीं मिला है जब उनका दैनिक खर्च ही नहीं चल पा रहा  रहा है तो इस भीषण ठंडक में वे अपने परिवार बच्चों की सुरक्षा कैसे किये होंगे शासन शिक्षामित्रों के हितो को लेकर उदासीन है और सरकार मौन है इस स्थिति में शिक्षामित्रों को मानदेय दिलाने के लिए संघ ने  सरकार से मांग की है।

 उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के प्रांतीय प्रवक्ता व जिलाध्यक्ष शिव श्याम मिश्र ने बताया कि सर्व शिक्षा योजना के 2998  शिक्षामित्रों को 3 माह से मानदेय के नाम एक फूटी कोड़ी नहीं मिली है वही मुख्यमंत्री ने प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा की अध्यक्षता में कमेटी गठित कर शिक्षामित्रों का भविष्य सुरक्षित करने का आश्वासन आंदोलन के दौरान हुए वार्ता में दिया था जिसका आज तक प्रकाशन नहीं हुआ प्रदेश का शिक्षा मित्र अवसाद में है और मर रहा है सरकार अपने को उत्तर प्रदेश का लोक प्रिय सरकार होने का दावा कर रही हैं जबकि उसी लोक के रहने वाला शिक्षामित्र मरने को मजबूर हैं जिला मीडिया प्रभारी दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि सरकार का ध्यान शिक्षामित्रों की ओर खींचने के लिए प्रदेश के समस्त विधायकों को ज्ञापन सौपने  का कार्यक्रम तय हुआ है । जिसके अंतर्गत 25 से 31 जनवरी तक ज्ञापन कार्यक्रम चलाया जाएगा मीडिया प्रभारी ने बताया कि प्रांतीय प्रवक्ता शिव श्याम मिश्र देवीपाटन मंडल के प्रभारी हैं और उन्होंने बहराइच में क्षेत्रवार जिम्मेदारी सौंपी है जिसके लिए जरवल कैसरगंज फखरपुर मुकुट बिहारी वर्मा तजवापुर महसी सुरेश्वर सिंह शिवपुर बलहा माधुरी वर्मा नानपारा रिसिया मटेरा विधायक यासर शाह पयागपुर विशेश्वरगंज सुभाष त्रिपाठी चित्तौरा नगर अनुपमा जयसवाल मिही पुरवा नवाबगंज सरोज सोनकर को ज्ञापन सौंपेंगे जिला प्रवक्ता  अनवारुल रहमान खान ने बताया कि ज्ञापन कार्यक्रम के लिए दुर्गेश श्रीवास्तव को जिले का प्रभारी बनाया  गया है।


बहराईच से ब्यूरो रिपोर्ट-  रिपोर्ट रामकुमार

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने