*अतिथि शिक्षकों ने पोर्टल ऑनलाइन की समस्या को लेकर आदिम जाति कल्याण विभाग  को सौंपा ज्ञापन*





कुक्षी- अतिथि शिक्षक ब्लॉक संघ प्रमुख श्री देवेन्द्र कुमार अलन्से ने कहा कि आदिमजाति कल्याण विभाग भोपाल के आदेश अनुसार 05/01/2021 को पिछले  साल कार्यरत अतिथि शिक्षकों  को आमंत्रित किया जाना था तथा 07/01/2021 को सहमति पत्र व असहमति पत्र संस्था में प्रस्तुत करना था तथा 09/01/2021 को  GFMS पोर्टल पर ज्वाइनिंग अपडेट करना था पर पोर्टल की विसंगतियों के कारण विषय अपडेट नहीं होने से ज्वाइनिंग नहीं हो पा रही हैं जिससे कई शिक्षकों को ज्वाइनिंग से संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है! अतिथि शिक्षकों ने कहा कि हम पिछले कई सालों से एक ही संस्था में सेवा देते आ रहे है पर पोर्टल पर वर्तमान मे रिक्त पद नहीं बता रहा हैं जिस कारण कई अतिथि शिक्षक तनाव पूर्ण स्थिति का सामना कर रहे हैं जिसमें आदिमजाति कल्याण विभाग भोपाल के नाम ज्ञापन विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी कुक्षी (BEO) श्री महेश चतुर्वेदी साहब को सौंपा गया, जिसमें अतिथि शिक्षक ब्लॉक संघ के अध्यक्ष-श्री देवेन्द्र अलन्से, उपाध्यक्ष- कु.आकांक्षा बघेल, सचिव बसंत बघेल ,सहसचिव  सुनीता गुप्ता व उपस्थित अतिथि शिक्षक धर्मेंद्र राठौर, सुमित खोड़े, शीतल मोदी, पिंकी डावर, सरोज देसाई, निशा सिर्वि, राकेश अलन्से,  शालिनी  चाष्टा, नीतिका पाटीदार,  रेखा जमरा, नरपत सिंह बघेल,  भुवान सिंह बघेल, मनोहर सिंह डावर, विनीता भालसे रहे तथा ज्ञापन का  वाचन उपाध्यक्ष आकांक्षा  बघेल  के  द्वारा  किया  गया !

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने