*क्वार्टर फाइनल मुकाबले में बिछिया ने सुजौली को हराया*




बिछिया ए की टीम ने सेमी फाइनल में किया प्रवेश 



लीडर बैटरी टीम के आत्मप्रकाश त्रिवेदी ने दर्शकों को स्वच्छता के प्रति किया जागरूक




बिछिया ( बहराइच ) थाना सुजौली क्षेत्र के बिछिया में लीडर बैटरी की ओर से स्वच्छता और पर्यावरण पर जागरुकता को लेकर आयोजित स्वच्छ भारत मिशन क्रिकेट टूर्नामेंट का दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच शुक्रवार को बिछिया ए बनाम सुजौली के मध्य खेला गया । मैच का शुभारंभ मुख्य अतिथि भारत गैस एजेंसी हरखापुर कुलदीप तिवारी व विशिष्ट अतिथि जैनुल आब्दीन उर्फ आज़ाद ने फीता काटकर किया । सुजौली की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया । पहले बल्लेबाजी करते हुए सुजौली की टीम ने निर्धारित 15.2 ओवर में 80 रन बनाकर आल आउट हो गई । सुजौली की ओर से सर्वाधिक स्कोर बल्लेबाज मुसाफिर ने 19 रनों का योगदान दिया । बिछिया टीम की ओर से गेंदबाज मुन्ना 3 , शिव शागर 2 , गंगा सागर 2 और रवि व वीर ने एक एक विकेट प्राप्त किए । लक्ष्य का पीछा करने उतरी बिछिया की टीम ने 10.2 ओवर में 5 विकेट खोकर मैच को जीत लिया । बिछिया की ओर से बल्लेबाज गंगा सागर 32 व सुशील 25 रनों का योगदान दिया । मैन ऑफ दी मैच बिछिया टीम के गंगा सागर को दिया गया जिन्होंने हरफनमौला प्रदर्शन करते हुए 2 विकेट झटके और बल्लेबाजी करते हुए 32 रन बन । आयोजन के दौरान संरक्षक कदम रसूल , संयोजक जंग हिंदुस्तानी , आत्माप्रकाश त्रिवेदी , परमजीत सिंह , कवल जीत , प्रदीप सिंह , उज्जैर अहमद , सुशील गुप्ता , सोनू खान , फहीम अंसारी आदि मौजूद रहे ।

बहराइच से ब्यूरो रिपोर्ट राम कुमार यादव

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने