अम्बेडकर नगर ÷ राम काज कीन्हे बिना मोहि कहां विश्राम।भगवान प्रभु श्री राम जी के पवित्र पावन नगरी अयोध्या धाम में जन्म स्थान पर भव्य मन्दिर निर्माण में तन मन धन समर्पित करने वाले भाव में प्रथम दिन सहयोग निधि समर्पण करने का शुभारंभ शुक्रवार को जनपद में गायत्री मंदिर में पूजन के साथ हो गया है।समर्पण निधि अर्पित करने वाले कार्यक्रम में समाज के विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाले राम भक्तों ने अपनी श्रद्धा से समर्पण राशि अर्पित किया।जनपद के सभी खण्ड और नगर में कार्यक्रमानुसार समर्पण निधि अर्पित करने में समाज के प्रतिष्ठित वर्गों के लोगों ने बड़े हर्शोल्लास के साथ समर्पण निधि मे सहयोग किया।आज जनपद में समर्पण निधि अर्पित करने के कार्यक्रम में भगवान प्रभु श्री राम चन्द्र जी का विधि विधान से पूजन अर्चन कर प्रभु श्री राम जी के चरणों में समर्पण राशि चेक और रशीद के माध्यम से समर्पित किया।
       आज के समर्पण निधि कार्यक्रम में जिला केंद्र पर तकनीकी विभाग डाक्टर राम मनोहर लोहिया विश्व विद्यालय के डायरेक्टर डाक्टर रमापति मिश्र का पाथेय और मार्गदर्शन राम भक्त कार्य कर्ताओं को प्राप्त हुआ।डाक्टर रमापति ने अपने पाथेय में कहा कि यह हम सबके जीवन का अविस्मरणीय क्षण है। उन्होंने कहा कि राम भक्तों को सैकड़ों वर्षों के संघर्ष और प्राणों की आहुति देने के बाद प्रभु श्री राम के भव्य मंदिर निर्माण में अपनी सहयोग राशि अर्पित करने का सुअवसर प्राप्त हुआ है।हम सब सौभाग्य शाली हैं कि हमारे जीवन में श्री राम जन्म भूमि पर भव्य मन्दिर का दर्शन प्राप्त होगा। समर्पण निधि अर्पित करने के प्रथम दिन राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के जिला प्रचारक आदित्य जी,जिला संघ चालक ओम प्रकाश काबरा,विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष प्रदीप पाण्डेय,जिला सह संघ चालक गोविंद श्रीवास्तव,भाजपा जिलाध्यक्ष कपिल देव वर्मा,पूर्व मंत्री धर्म राज निषाद,पूर्वसांसद हरि ओम पाण्डेय, जिलापंचायत अध्यक्ष सुधीर सिंह मिंटू,नगर अभियान प्रमुख अनिल अग्रहरि,रमेश चंद्र गुप्त,बाल्मीकि उपाध्याय,चंद्रिका प्रसाद,मनोज गुप्त गुड्डू, रमा शंकर सिंह,चन्द्र प्रकाश वर्मा प्रमुख रूप से शामिल रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने