जलालपुर अम्बेडकर नगर । गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर रामलीला मैदान जलालपुर में सार्वजनिक रूप से झंडारोहण किया गया । मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी भरत लाल सरोज ने ध्वजारोहण किया । उप जिलाधिकारी भरत लाल सरोज ने कहा कि हर साल 26 जनवरी को भारत अपना गणतंत्र दिवस मनाता है क्योंकि इसी दिन भारत का संविधान लागू हुआ था। इसे हम सभी राष्ट्रीय पर्व के रुप में मनाते है और इस दिन को राष्ट्रीय अवकाश घोषित किया गया है। इस महान दिन पर भारतीय सेना द्वारा भव्य परेड किया जाता है जो सामान्यत: विजय चौक से शुरू होकर इंडिया गेट पर खत्म होता है । कार्यक्रम की अध्यक्षता राजेश कुमार मिश्र व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष अंबेडकर नगर ने किया । व्यापार मंडल द्वारा गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर 15 लोगों को सम्मानित किया गया । मुख्य रूप से मनीष कुमार सिंह कोतवाल जलालपुर, संतोष कुमार शर्मा जेई, प्रियांशु भट्ट एसआई जलालपुर, प्रीति सिंह कांस्टेबल , अशोक यादव कांस्टेबल, रामप्रवेश राय फायर ब्रिगेड, व कुछ सामाजिक कार्यकर्ताओं को महिला व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष अंबिका जयसवाल द्वारा भी सम्मानित किया गया । रामप्रकाश यादव प्रदेश उपाध्यक्ष किसान मोर्चा ने कहा कि इस बार का गणतंत्र दिवस बहुत ही खास होने वाला है। बीता साल पूरी तरह से कोरोना संक्रमण की चपेट में था, जिसकी वजह से स्वतंत्रता दिवस के आयोजन प्रभावित हुए। अब देश में कोरोना नियंत्रण में है और स्वदेशी वैक्सीन भी सफलतापूर्वक काम कर रही है। 10 महीनों से बंद पड़े शैक्षणिक संस्‍थान अब खुल रहे हैं, इसलिए इस बार गणतंत्र दिवस का आयोजन पारंपरिक उत्साह के साथ स्कूलों, कॉलेजों में किया गया ।
शत्रुघ्न सोनी पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला अध्यक्ष ने कहा कि भारत में, गणतंत्र दिवस एक त्‍योहार से कम नहीं है, पूरे देश में जाति, पंथ, धर्म की परवाह किए बिना खुशी के साथ मुस्कराते हैं। इस दिन, पूरे देश को यह बताने के लिए तिरंगा यात्रा में शामिल किया जाता है कि भारत एक ऐसा राष्ट्र है जहाँ 'अनेकता में एकता' मनाई जाती है।
रामप्रकाश यादव प्रदेश उपाध्यक्ष किसान मोर्चा , रामराज चौरसिय पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष, मानिक चंद सोनी पूर्व नगर अध्यक्ष, शिवराम मिश्रा पूर्व सभासद सम्मानित किया गया । मुख्य रूप से शत्रुघ्न सोनी पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला अध्यक्ष , अरुण कुमार मिश्र, संदीप अग्रहरि, नगर अध्यक्ष व्यापार मंडल संदीप अग्रहरि, डॉ महेंद्र नाथ पांडे, सुरेश गुप्त, नगर अध्यक्ष युवा व्यापार मंडल दीपक गोयल, प्रदीप अग्रहरि , पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला उपाध्यक्ष प्रह्लाद शर्मा, विपिन जायसवाल नगर अध्यक्ष व्यापार प्रकोष्ठ , पलटू साहिब मंदिर के बाबा महंत आदि उपस्थित रहे ।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने