बलरामपुर / जनपद क़े थारू जनजाति क़े पिछड़ेपन को दूर करने क़े उद्देश्य से जनपद मे संचालित महाराणा प्रताप ग्रामोदय इण्टर कालेज इमिलिया कोड़र पचपेड़वा बलरामपुर की छात्राओं का एक दल इग्नू के सहयोग से गणतन्त्र दिवस परेड लखनऊ में सम्मिलित हुआ  । 
गणतन्त्र दिवस क़े परेड में इमिलिया कोडर की बालिकाओं ने बालिका सशक्तीकरण का विशेष ड्रिल प्रस्तुत किया।  लखनऊ गणतन्त्र परेड  कार्यक्रम के पश्चात बालिकाओं का दल महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश श्रीमती आनंदीबेन पटेल से मिलने राजभवन गए । 
 इस दौरान प्रधानाचार्य  राम कृपाल शुक्ल, दीनदयाल शोध संस्थान इमिलिया कोड़र पचपेड़वा बलरामपुर, कुमारी अनूपा चौधरी, कोमलथारू ,किरन , संगीता, ममता, ज्योति,
श्रीमती मनोरमा सिंह, क्षेत्रीय निदेशक इग्नू लखनऊ , 
सहायक क्षेत्रीय निदेशक इग्नू डाक्टर कीर्तिविक्रम सिंह। 
 दल क़े मिलने पर उ प्र राज्यपाल महोदया ने थारू छात्राओं की स्थिति पर चर्चा किया , मिशन शक्ति और बालिका शिक्षा क़े लिए आगे आने सहित कई मुद्दों पर चर्चा की साथ ही थारू बालिकाओं क़े तकनीकी शिक्षा हेतु विद्यालय में कम्प्यूटर लैब स्थापित करने का भी आश्वासन दिया। 


आनन्द मिश्रा 
बलरामपुर

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने