*दबंगों के साथ मिल दारोगा दलित को फंसाने की रच रहे साजिश,घर जलाने के बाद भी पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई।*
(पीड़ित ने विवश होकर मुख्यमंत्री से लगायी गुहार)                                                       
 
गोण्डा/कर्नलगंज ।। तहसील क्षेत्र कर्नलगंज अन्तर्गत एक दलित व्यक्ति को दबंगों के साथ मिल कर उपनिरीक्षक द्वारा फंसाने की साजिश रची जा रही है वहीं घर जलाने के बाद भी पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है।जिससे पीड़ित अधिकारियों के चक्कर लगा रहा है। पीड़ित ने विवश होकर दारोगा व आरोपियों के विरूद्ध कार्रवाई की मांग करते हुए सीएम से गुहार लगाई है। पीड़ित के अनुसार दबंगों ने दारोगा के साथ मिलकर पीड़ित दलित व्यक्ति को मां-बहन की गालियां दी तथा जानमाल की धमकी भी दी। पीड़ित ने जब दरोगा के विरूद्ध मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की तो दारोगा ने स्वयं ही जांच लेकर फर्जी सुलहनामा बनाकर लगा दिया। जिससे त्रस्त होकर उक्त मामले में पुनः मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेजकर जांच कराकर दोषी जनों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की मांग की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मामला थाना कौड़िया अन्तर्गत ग्राम उड़िला(चैनापुर) का है, जहां के निवासी दलित राजेश कुमार पुत्र रक्षाराम का कहना है कि वह मेहनत मजदूरी कर किसी तरह परिवार का पालन पोषण करता है।उसके गांव के तीन दबंगों के प्रभाव में आकर कस्बा चौकी कर्नलगंज के उप निरीक्षक रणजीत यादव बीते 16 नवम्बर की सांय उसके घर पर आकर मां-बहन की जातिसूचक भद्दी भद्दी गालियां देने लगे तथा जानमाल की धमकी दी। जिस पर पीड़ित ने मामले में 17 नवम्बर को दारोगा रणजीत यादव के विरूद्ध मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की। जिससे खार खाकर दारोगा ने पीड़ित व्यक्ति को ही नामजद कर स्वयं विवेचना ले ली और फर्जी तरीके से शपथ पत्र लगाकर जांच में सुलहनामा लगा दिया। पीड़ित को जब इसकी जानकारी हुई तो पुनः सीएम कार्यालय को शिकायत की। वहीं पीड़ित का आरोप है कि दारोगा रणजीत यादव द्वारा दबंगों के साथ मिलकर उसका छप्परनुमा घर बीते 29 नवम्बर को फुंकवा दिया गया। जिसमें मुकदमा अपराध सं० 228/20 धारा 436 आईपीसी व दलित एक्ट के तहत थाना कौड़िया में दर्ज हुआ। पीड़ित का आरोप है कि उक्त विवेचना को दारोगा रणजीत यादव प्रभावित कर रहे हैं जिसके चलते नामजद अभियुक्त पुलिस के संरक्षण में है और उनकी गिरफ्तारी नहीं हो पा रही है।उसने बताया कि दारोगा अब स्वयं उसे ही उल्टे जेल में बंद करने की धमकी दे रहे हैं तथा उनके कार्यों से उसका परिवार काफी डरा सहमा है। 

पीड़ित ने त्रस्त होकर मामले में मुख्यमंत्री से गुहार लगाते हुए मांग की है कि मामले की निष्पक्ष जांच कराकर दारोगा व दबंगों के विरूद्ध कार्रवाई की जाये ताकि उसे न्याय मिल सके।

गोण्डा से 
अरविन्द पाण्डेय 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने