NCR News:दिल्ली में अलग-अगल जगहों में बने 310 रैन बसेरों में डूसिब रोजाना दिन में दो बार सुबह शाम खाना पकाकर दे रही है। इसमें बेघरों को इम्युनिटी बनाए रखने के लिए रोटी, चावल,दाल, सब्जी के साथ चाय में इम्युनिटी बढ़ाने वाली दालचीनी, काली मिर्च, लाैंग, नींबू, अदरख जैसे मशालों का प्रयोग कर रही है।राजधानी दिल्ली में कड़कती ठंड से बेघरों को बचाने के लिए दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड (डूसिब) ने रैन बसेरों में गद्दे, कंबल, गीजर, रौशनी, पानी, शौचालय, प्राथमिक चिकित्सा किट का इंतजाम किया हैं।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know